Cryptocurrency Price Today 9 September: क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में आज मिलाजुला रुख देखने को मिल रहा है. बिटकॉइन और अन्य करेंसी जैसे इथेरियम, बीएनबी में तेजी देखी जा रही हैं. बिटकॉइन के दाम में कल भी बढ़त देखी गई जो कि आज भी जारी है. 

बिटकॉइन के रेटबिटकॉइन के रेट देखें तो इसमें 24 घंटे में 4.9 फीसदी का उछाल आ चुका है और ये 20 हजार डॉलर के ऊपर चले गए हैं. बिटकॉइन आज 20,297.60 डॉलर पर ट्रेड कर रही है. पिछले हफ्ते के मुकाबले ये 0.7 फीसदी ऊपर आ चुकी है. बिटकॉइन का मार्केट कैपिटलाइजेशन 387.67 खरब डॉलर पर आ गया है. 

इथेरियम के रेटदुनिया की दूसरी सबसे पॉपुलर क्रिप्टो इथेरियम में कल से आज तक 3.2 फीसदी की तेजी आ गई है और ये 1,696.39 डॉलर पर आ गई है. पिछले हफ्ते के मुकाबले इसमें 6.8 फीसदी का उछाल देखा जा रहा है. इथेरियम का मार्केट कैपिटलाइजेशन 204.41 खरब डॉलर पर आ गया है. 

अन्य क्रिप्टोकरेंसी का हालBNB के रेट 288.80 डॉलर पर हैं और कल से आज तक 3.3 फीसदी उछल चुकी है, पिछले हफ्ते के मुकाबले 3.6 फीसदी ज्यादा गेन के साथ ट्रेड कर रही है.XRP के रेट 0.33 डॉलर से ऊपर हैं और 4.3 फीसदी की तेजी कल से इसमें आ चुकी है. बीते हफ्ते से आज तक 4.5 फीसदी चढ़ चुकी है.Cardano के रेट 0.44 डॉलर पर हैं और कल से 3.5 फीसदी ऊपर है. पिछले हफ्ते से ये 3.1 फीसदी चढ़ चुकी है.Dogecoin के रेट 0.066 डॉलर पर हैं और इसमें 3.1 फीसदी का उछाल पिछले 24 घंटों के दौरान देखा जा चुका है.Solana के रेट 7.3 फीसदी ऊपर चढ़कर 35.09 डॉलर पर आ गए हैं.Polka Dot के रेट 7.61 डॉलर पर हैं और इसमें 5.9 फीसदी की बढ़त दर्ज की जा रही है. Shiba Inu के रेट 2.3 फीसदी चढ़कर 0.000011 डॉलर पर हैं.Polygon के रेट 0.88 डॉलर पर हैं और इसमें 3.6 फीसदी की उछाल देखी जा रही है. 

ये भी पढ़ें

Gold Silver Price: कल श्राद्ध शुरू होने से पहले खरीदना है सोना चांदी तो जानें इनके लेटेस्ट रेट्स

Stock Market Opening: शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल, सेंसेक्स 60 हजार के ऊपर पहुंचा, निफ्टी 18 हजार के करीब