Cryptocurrency Rate Today 21 December: क्रिप्टोकरेंसी के बाजार में आज कुछ रौनक नजर आ रही है क्योंकि बिटकॉइन समेत कई क्रिप्टोकरेंसी में आज तेजी के साथ ट्रेडिंग हो रही है. ग्लोबल क्रिप्टोकरेंसी के मार्केट को देखें तो इसका मार्केट कैप 809,805,876,127 डॉलर पर आ गया है और इस तरह एक खरब डॉलर के अपने पूर्व के उच्च स्तर से काफी नीचे है. कुल मार्केट कैप में बिटकॉइन का हिस्सा बढ़कर 40 फीसदी हो गया है और इसके अलावा इथेरियम का हिस्सा 18.3 फीसदी पर आ गया है जो कि इसके पहले के लेवल से कम है.


जानें आज के क्रिप्टोकरेंसी के दाम


बिटकॉइन के ताजा रेट्स


बिटकॉइन के ताजा रेट्स को देखें तो ये 16,847.69 डॉलर प्रति कॉइन के रेट पर आ गया है और इसके एक दिन के ट्रेड में 0.42 फीसदी की बढ़त दर्ज की जा चुकी है. हालांकि पिछले 7 दिनों का लेवल देखें तो इस क्रिप्टोकरेंसी में 5.25 फीसदी की गिरावट कुल एक हफ्ते में आ चुकी है.


इथेरियम के रेट्स


इथेरियम के रेट्स की बात करें तो ये 1211.91 डॉलर प्रति टोकन पर चल रही है और इसके एक दिन के ट्रेड में 0.30 फीसदी की मजबूती देखी गई है. हालांकि एक हफ्ते के ट्रेड में इसमें 8.22 फीसदी की भारी-भरकम गिरावट दर्ज की जा चुकी है.


टीथर, USD Coin के रेट्स


टीथर और यूएसडी कॉइन के रेट्स बिलकुल सपाट बने हुए हैं और इन क्रिप्टोकरेंसी में आज कोई बड़ी हलचल नहीं है. ये क्रिप्टोकरेंसी कई दिनों से लगभग सपाट ट्रेड में बनी हुई हैं.


BNB के ताजा रेट्स


BNB क्रिप्टोकरेंसी में 248.82 डॉलर प्रति डॉलर का रेट देखा जा रहा है और इसमें बीते दिन से अभी तक 0.03 फीसदी की तेजी है. बीते एक हफ्ते में ये क्रिप्टोकरेंसी 9.50 फीसदी की जबरदस्त उछाल दिखा चुकी है.


भारत में क्रिप्टोकरेंसी के दाम क्या हैं


बिटकॉइन के दाम चढ़े


भारत में बिटकॉइन के दाम आज तेजी के साथ दिखाई दे रहे हैं और एक दिन में 0.52 फीसदी चढ़कर ये 1,390,781.55 रुपये प्रति कॉइन पर आ चुकी है. एक हफ्ते में ये क्रिप्टोकरेंसी 6.7 फीसदी की जोरदार गिरावट के साथ बनी हुई है. जिस तरह ग्लोबल मार्केट में बिटकॉइन के दाम गिर रहे हैं, उसी तरह भारत में भी इसके दाम टूट रहे हैं.


इथेरियम के दाम में एक हफ्ते में गिरावट


इथेरियम के दाम आज भारत में एक लाख रुपये से नीचे ही हैं और ये 99,938.85 रुपये प्रति कॉइन के रेट पर हैं. क्रिप्टोकरेंसी के रेट में भी एक दिन में 1.30 फीसदी की तेजी है पर एक हफ्ते में 9.73 फीसदी की गिरावट देखी जा चुकी है.


टीथर, USD Coin के रेट्स


टीथर, USD Coin के रेट्स में लगभग समान कारोबार देखा जा रहा है और ये क्रमशः 82.71 रुपये और 82.69 रुपये के रेट पर चल रही हैं. टीथर में 1.39 फीसदी और यूएसडी कॉइन में 1.41 फीसदी की गिरावट दर्ज की जा चुकी है.


BNB के दाम


BNB के दाम देखें तो ये 20,509.94 रुपये प्रति कॉइन के ऊपर चल रहे हैं. बीते एक हफ्ते में ये क्रिप्टोकरेंसी पूरे 11 फीसदी टूट चुकी है. 


ये भी पढ़ें


Dubai Gold Rate Today: भारत में सोना हो रहा बेतहाशा महंगा तो दुबई में गोल्ड शॉपिंग हुई सस्ती, जानें ताजा रेट्स