Cryptocurrency Rate Today 14 August: क्रिप्टोकरेंसी के बाजार में आज अच्छी तेजी देखी जा रही है और इसका मार्केट कैप 1.15 खरब डॉलर से ऊपर भी आ चुका है. क्रिप्टोकरेंसी के बाजार में अच्छा वॉल्यूम बना हुआ है और पिछले 24 घंटे में क्रिप्टो के मार्केट कैप में 43.93 फीसदी की बढ़त देखी जा चुकी है. क्रिप्टोकरेंसी का मार्केट कैप 1.17 खरब डॉलर पर आ चुका है और बीते ट्रेडिंग सेशन से इसमें 23.35 अरब डॉलर का इजाफा आ गया है. क्रिप्टो के मार्केट में बिटकॉइन का मार्केट शेयर कुल 48.7 फीसदी पर है और इथेरियम का मार्केट शेयर 18.9 फीसदी पर है.


जानें आज की प्रमुख क्रिप्टोकरेंसी के रेट में क्या बदलाव देखा जा रहा है


बिटकॉइन के दाम


दुनिया की सबसे पॉपुलर क्रिप्टोकरेंसी के रेट में आज तेजी देखी जा रही है. भारत में बिटकॉइन का दाम 24,38,397 रुपये पर बना हुआ है. इसमें पिछले ट्रेडिंग सेशन से 0.06 फीसदी की उछाल देखी जा रही है. इसका वॉल्यूम 61,299 करोड़ पर देखा जा रहा है. इसका मार्केट कैप 47,44,192 करोड़ रुपये का है. 


इथेरियम के दाम


भारत में इथेरियम के दाम देखें तो 1,53,290 रुपये पर हैं और इसका मार्केट कैप 18,41,680 करोड़ रुपये पर आ चुका है. हालांकि पिछले ट्रेडिंग सेशन से इसमें रिटर्न में कोई बदलाव नहीं आया है लेकिन इसका वॉल्यूम 40,693 करोड़ रुपये पर है. मार्केट कैप के हिसाब से ये दूसरे नंबर पर क्रिप्टोकरेंसी के मार्केट में रैंक करती है.


क्रिप्टो मार्केट के टॉप गेनर्स


Hedera


Hedera ने पिछले 24 घंटे में क्रिप्टो निवेशकों को 16.01 फीसदी का रिटर्न दिया है और इसका वॉल्यूम इस समय 888 करोड़ रुपये पर है.


सेफमून 


सेफमून के निवेशकों को पिछले ट्रेडिंग सेशन के मुकाबले 14.86 फीसदी का रिटर्न मिला है और इसका वॉल्यूम 6.58 करोड़ रुपये का है.


कॉइनमेट्रो


कॉइनमेट्रो के निवेशकों को 13.30 फीसदी ज्यादा बढ़कर रिटर्न मिला है. 


Fetch.ai


Fetch.ai के निवेशकों को कुल 9 फीसदी का रिटर्न पिछले 24 घंटे में मिल चुका है. इसका मौजूदा मार्केट वॉल्यूम 614 करोड़ रुपये का है.


बाइकॉनमी


बाइकॉनमी के निवेशकों को कुल 6.29 फीसदी का रिटर्न पिछले 24 घंटे में मिल चुका है. इसका मौजूदा मार्केट वॉल्यूम 71.49 करोड़ रुपये का है.



ये भी पढ़ें


Gold Silver Rate: स्वतंत्रता दिवस से पहले देश में सस्ता हुआ सोना-चांदी, चेक करें लेटेस्ट रेट्स