Crypto Cloud Mining Apps: बिटकॉइन (Bitcoin), इथेरियम (Ethereum) जैसी क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करने वालों की संख्या में लगातार पिछले कुछ सालों में इजाफा हुआ है. लोग इसमें पैसे लगाकर लाखों करोड़ों की कमाई कर लेते हैं. उन्हीं में से एक बेहद पॉपुलर तरीका है माइनिंग का जिसके जरिए अच्छे पैसे कमाए जा सकते है, लेकिन कई बार ज्यादा पैसे कमाने की लालच आपको मुसीबत में डाल सकती है. हाल ही में एक ऐसा ही मामला महाराष्ट्र (Maharashtra) के सोलापुर (Solapur) से आया है जहां 30 लोगों से करीब 45 लाख रुपये की धोखाधड़ी हुई है. खबरों के मुताबिक इन लोगों ने क्रिप्टो क्लाउड माइनिंग ऐप (Crypto Cloud Mining App) के जरिए पैसे लगाए थे.


तीन लोगों के खिलाफ FIR
सोलापुर पुलिस ने इस मामले पर जानकारी देते हुए बताया कि लोगों को फर्जी क्रिप्टो माइनिंग ऐप के जरिए ठगने के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इन लोगों को क्रिप्टो माइनिंग ऐप (Crypto Mining Apps) डाउनलोड करने के लिए कहा और निवेशकों को लाखों के रिटर्न का लालच दी. तीनों आरोपी सोलापुर में ज्वेलरी बेचने का बिजनेस चलाते हैं.


रुपये को डॉलर में बदलने का देते थे लालच
जो लोग इन आरोपियों की दुकान पर ज्वेलरी खरीदने आते थे, उन्‍हें वे अपना शिकार बनाते थे. आरोपी सबसे पहले निवेशकों से अच्छी खासी पहचान बनाते और फिर उन्हें  CCH Cloud Miner app और क्रिप्टो ट्रेडिंग ऐप को डाउनलोड करने की सलाह देते थे. इससे वह निवेशकों को इस ऐप के जरिए रुपये तो डॉलर में बदलने की बात कहते थे. जब लोगों इन तीनों आरोपियों के कहने पर पैसे लगाए तो शुरू में कुछ समय तो उन्हें अच्छे रिटर्न मिले, लेकिन बाद उनके सारे पैसे डूब गए. अब तक करीब 30 लोगों ने इस तरह के धोड़धोड़ा की शिकायत दर्ज कराई है.


ऐप्स हो चुके हैं बंद
शिकायतकर्ताओं ने यह भी बताया है कि निवेशकों से पैसे लेने के बाद ऐप बंद हो चुका है और तीन आरोपी गायब है. अब पुलिस इस मामले में जांच कर रही हैं और आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ने की कोशिश कर रही है. आपको क्रिप्टो क्लाउड माइनिंग में लोग ऐप के जरिए क्रिप्टोकरेंसी में पैसा लगाकर पैसे कमाते हैं, लेकिन पिछले कुछ समय में देशभर में ऐसे कई मामले सामने आए हैं जब फर्जी ऐप्स के जरिए लोगों के साथ धोखाधड़ी की गई है.


ये भी पढ़ें-


Electronics Mart IPO के शेयरों का आज होगा अलॉटमेंट फाइनल! इस तरह चेक करें अपना स्टेटस


Petrol Diesel Price: कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के बाद क्या पेट्रोल-डीजल के प्राइस में दर्ज की गई गिरावट? यहां चेक करें भाव