नई दिल्लीः हैकरों ने पुणे के कॉसमॉस बैंक का सर्वर हैक कर दो दिन में 94 करोड़ रुपये निकाल लिये. उन्होंने मालवेयर से हमला कर बैंक के सर्वर को हैक किया और दो दिन के अंदर बैंक से जारी हजारों डेबिट कार्ड की क्लोनिंग कर डाली. एक सीनियर बैंक अधिकारी ने बताया कि धोखाधड़ी वाले इस लेनदेन को 11 और 13 अगस्त को अंजाम दिया गया. यह लेनदेन कनाडा, हांगकांग और भारत सहित कुल 25 एटीएम मशीनों से किया गया.

इस सहकारी बैंक के ग्राहकों को जारी वीजा और रुपे डेबिट कार्ड की क्लोनिंग कर इस हैकिंग को अंजाम दिया गया. अधिकारी ने बताया, ‘‘इस संबंध में पुणे पुलिस के पास शिकायत दर्ज करायी गई है. बैंक इस धोखाधड़ी की आंतिरक जांच और ऑडिट भी कर रहा है.’’

बैंक ने साफ किया कि उसके सेंट्रलाइज्ड बैंकिंग सिस्टम पर कोई हमला नहीं हुआ है. मालवेयर का यह हमला उसके एक स्विच पर हुआ है जो वीजा और रुपे कार्ड के लिए पेमेंट गेटवे के तौर पर काम करता है. अधिकारी ने कहा कि उसके किसी ग्राहक के खाते को नुकसान नहीं पहुंचा है और यह सारा नुकसान बैंक का हुआ है.

एहतियात के तौर पर बैंक ने अपने सभी सर्वर बंद कर दिए हैं और सभी नेट बैंकिंग सर्विसेज को बंद कर दिया है. इस मामले में पुणे के चातुष्रिंगी थाने में इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एक्ट की धारा 43,65, 66(सी) और 66 (डी) के तहत मामला दर्ज किया गया है.

लगातार दूसरे दिन टूटे सोने के दाम, जानें आज कितनी आई गिरावट

डॉलर के मुकाबले रुपया इतिहास के सबसे निचले स्तर पर, 70 के पार पहुंचा

डॉलर के मुकाबले तेज़ी से गिरता रुपया देश के लिए एक बड़ी परेशानी

उत्तर रेलवे ने 301 ट्रेनों का समय बदला, यहां जानें ट्रेनों का नया समय

अब आप आसानी से जुटा सकते हैं 8 करोड़ का रिटायरमेंट फंड