New Life Insurance Rule: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण का फैलना लगातार जारी है और लोगों के जीवन में इसके कारण बहुत से बदलाव आए हैं. इसी कड़ी में लाइफ इंश्योरेंस (Life Insurance) भी है जिसके बारे में जानना आपके लिए जरूरी है. कोविड की चपेट में आ चुके लोगों पर लाइफ इंश्योरेंस कंपनियों का ये नया नियम खासा असर डाल सकता है.


क्या है लाइफ इंश्योरेंस कंपनियों का नया नियम
जिन लोगों को हाल ही में कोविड-19 का संक्रमण हुआ है और वो अपने लिए लाइफ इंश्योरेंस लेना चाहते हैं तो उनको पॉलिसी लेने से पहले कम से कम 3 महीने का इंतजार करना होगा. बदली हुई परिस्थितियों में जीवन बीमा कंपनियों ने ऐसे लोगों के लिए इंश्योरेंस लेने का वेटिंग पीरीयड 3 महीने कर दिया है जो कोविड से ग्रस्त रह चुके हैं.


क्यों बदला गया है नियम
दरअसल कोविड से पिछले लगभग 2 सालों में देश में लाखों लोगों की मौत हो चुकी है और लाइफ इश्योरेंस कंपनियों के पास भारी संख्या में डेथ क्लेम आए हैं. कंपनियों का खर्च भी इस कारण से बहुत ज्यादा बढ़ा है और इसी वजह से वो अब 3 महीने के वेटिंग पीरियड वाला नियम लेकर आई हैं. 


3 महीने का ही समय क्यों
कोविड की चपेट में आ चुके लोगों का 3 महीने के बाद संक्रमण के असर से पूरी तरह मुक्त होने की उम्मीद रहती है. लाइफ इंश्योरेंस कंपनियां भी इस समय तक इंतजार करती हैं और जो लोग कोविड के बाद जीवन बीमा लेना चाहते हैं उनको भी इंतजार कराती हैं. 3 महीने के बाद जीवन बीमा कंपनियां नुकसान की संभावनाओं को ध्यान में रखकर और खतरे की आशंकाओं के उचित आकलन के बाद बीमा मुहैया कराती हैं.


री-इंश्योरेंस कंपनियों ने भी किया है नियम लागू
इंश्योरेंस कंपनियों ने भी अपना इंश्योरेंस कराया होता है और उनको बीमा देने वाली री-इंश्योरेंस कंपनियां कहलाती हैं. उन्होंने भी जीवन बीमा कंपनियों से कहा है कि वो कोविड झेल चुके लोगों के लिए 3 महीने का वेटिंग पीरियड जरूर रखें.


ये भी पढ़ें


Bank Holidays 2022: साल 2022 में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां पढ़ें छुट्टियों की पूरी लिस्ट


LIC Policy: कम आय वालों के लिए LIC की खास पॉलिसी, मैच्योरिटी पर मिलेगा प्रीमियम का 110% वापस