LPG price Reduced here: देश में आज पेट्रोल-डीजल के दाम तो बढ़े ही हैं वहीं घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में 50 रुपये की भारी भरकम बढ़ोतरी हो गई है. हालांकि इस इजाफे से आम रसोई गैस के उपभोक्ताओं को बड़ा झटका लगा है पर एक मोर्चा है जहां कुछ राहत मिलती हुई दिखाई दे रही है. ऑयल मार्केटिंग कंपनी आईओसी ने कमर्शियल यानी 19 किलोग्राम वाले गैस सिलेंडर के दाम में हल्की कटौती कर दी है. 


आपके शहर में कितने घटे हैं कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम
राजधानी दिल्ली में 1 मार्च को 19 किलोग्राम वाले गैस सिलेंडर के दाम 2012 रुपये थे जो 9 रुपये घटकर 2003 रुपये हो गए हैं.  
मुंबई में कमर्शियल सिलेंडर के दाम  1963 रुपये हो गए थे जो अब घटकर 1954 रुपये हो गए हैं.
कोलकाता में कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम घटकर 2095 रुपये से 2087 रुपये हो गए हैं. 
चेन्नई में कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम 2145 रुपये थे जो घटकर 2137 रुपये प्रति सिलेंडर पर आ गए हैं.


आज कितनी हो गई हैं घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत
50 रुपये की बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में प्रति 14.2 किलोग्राम वाले सिलेंडर के दाम 949.50 रुपये  हो गए हैं. कोलकाता में गैस सिलेंडर अब 976 रुपये के रेट पर मिलेगा और चेन्नई में 965.50 रुपये प्रति सिलेंडर के लिए देने होंगे. वहीं उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ  में 987.50 रुपये प्रति सिलेंडर के दाम हो गए हैं. 


आज पेट्रोल-डीजल के भी बढ़े हैं दाम
आज आईओसी ने रिटेल ग्राहकों के लिए भी पेट्रोल-डीजल के दाम में इजाफा कर दिया है और दोनों पर 80-80 पैसे की बढ़ोतरी कर दी है. 4 नवंबर के बाद पहली बार पेट्रोल-डीजल के दाम में बदलाव किया गया है यानी 137 दिनों के बाद देश में ईंधन के दाम में कटौती की गई है.


ये भी पढ़ें


Demat Account: डीमैट खाता खोलने से जुड़ी जानकारी यहां लें, आपके लिए हैं काम की


Gold Silver Price Today: सोने के बढ़े दाम और गहने खरीदना हुआ महंगा, चांदी की कीमत भी जानें