Coal India Share Price: कोयला उत्पादन करने वाली देश की दिग्गज कंपनी कोल इंडिया ने थर्मल पावर स्टेशनों को कोयले की सप्लाई लगातार जारी रखते हुए देश में घर-घर तक बिजली पहुंचाने में मदद की है. वहीं कोल इंडिया के स्टॉक ने शानदार तेजी की बदौलत अपने शेयरहोल्डर्स की दिवाली को शानदार बना दिया है. कोल इंडिया का स्टॉक 7 सालों के हाई पर जा पहुंचा है. महज ढाई महीने के भीतर के शेयर में 49 फीसदी के करीब उछाल आ चुका है. कंपनी ने अपने निवेशकों को मौजूदा वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 15.25 रुपये के हिसाह से अंतरिम डिविडेंड देने का फैसला किया है इसके चलते भी स्टॉक में तेजी है. 


ढाई महीने में 49 फीसदी चढ़ा शेयर


एक सितंबर 2023 को कोल इंडिया का स्टॉक 237 रुपये पर क्लोज हुआ था. इस लेवल से हर एक शेयर पर निवेशकों को 113 रुपये का फायदा हो रहा है. यानि शेयरहोल्डर्स को 49 फीसदी का रिटर्न मिला है. अगर 2023 में होली से दिवाली के बीच की 10 महीनों की अवधि को देखें तो 27 मार्च 2023 को स्टॉक 208 रुपये के करीब ट्रेड कर रहा था जिस लेवल से निवेशकों को हर शेयर पर 142 रुपये का मुनाफा हो रहा है. यानि इस अवधि में स्टॉक में 68 फीसदी का उछाल आ चुका है. 


2 सालों में 218 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न


अगस्त 2015 में कोल इंडिया के स्टॉक ने 447 रुपये के हाई को छूआ था. इसके बाद स्टॉक ने ऐसा गोता लगाया कि 15 अक्टूबर 2020 को 109.55 रुपये तक नीचे जा लुढ़का. पर पिछले दो वर्षों में कोयले के उत्पादन बढ़ने, बेहतर वित्तीय नतीजों के दम पर स्टॉक ने यूटर्न लिया. जो आज 13 नवंबर 2023 को 350 रुपये तक जा पहुंचा. करीब इन दो वर्षों में कोल इंडिया के स्टॉक ने निवेशकों को 218 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. 


ब्रोकरेज हाउस हैं स्टॉक पर बुलिश


पर निवेशकों अभी भी कोल इंडिया के स्टॉक पर बुलिश हैं. विदेशी ब्रोकरेज हाउस जेफ्फरीज ने 385 रुपये के टारगेट के साथ निवेशकों को शेयर खरीदने की नसीहत दी है. वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 13 फीसदी के उछाल के साथ 6800 करोड़ रुपये रहा है. 


डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)


ये भी पढ़ें 


Festive Season: दिवाली पर ऑनलाइन कंपनियों की भर गई झोली, बिक्री में आया जबरदस्त उछाल