CNG Rate Hike: देश के इस शहर में लोगों को महंगाई का झटका लगा है और यहां सीएनजी (कम्प्रेस्ड नैचुरल गैस) के दाम में बड़ा इजाफा दर्ज किया गया है. महाराष्ट्र के पुणे शहर में सीएनजी के दाम 2.20 रुपये प्रति किलो बढ़ा दिए गए हैं.  ये बढ़े हुए दाम आज से ही लागू हो गए हैं और अब पुणे में सीएनजी का नया रेट 77.20 रुपये प्रति किलो हो गया है. 


पुणे में सीएनजी के दाम में ये लगातार चौथी बार इजाफा 
बता दें कि पुणे में सीएनजी के दाम में ये लगातार चौथी बार इजाफा है और इससे पहले 6 अप्रैल, 13 अप्रैल और 18 अप्रैल को यहां सीएनजी के दाम में इजाफा हुआ है. बीती 6 अप्रैल को पुणे में सीएनजी 7 रुपये महंगी हुई थी. इसके बादा क्रमशः अप्रैल 13 को 5 रुपये और 18 अप्रैल को 2 रुपये सीएनजी के दाम बढ़े थे. इस तरह आज की बढ़त को देखा जाए तो ये लगातार चौथी बढ़त है.


1 अप्रैल को VAT घटने से नीचे आए थे दाम 
हालांकि इसी अप्रैल के महीने में राज्य सरकार ने नैचुरल गैस पर VAT घटाकर 13 फीसदी से 3 फीसदी कर दिया था जिसके परिणास्वरूप 1 अप्रैल से सीएनजी के दाम घटकर 62 रुपये प्रति किलो पर आ गए थे. हालांकि इसके बाद लगातार चार बार से दाम बढ़ ही रहे हैं. ऑल इंडिया पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन के प्रवक्ता अली दारूवाला ने इस बात की जानकारी दी है.


क्या है सीएनजी के दाम बढ़ने का कारण
इस लगातार बढ़ोतरी के पीछे कारण बताया जा रहा है कि ग्लोबल बाजारों में एडिक्टिव गैस के रेट बढ़ते जा रहे हैं जिनका इस्तेमाल सीएनजी गैस को बनाने में होता है, लिहाजा सीएनजी के दामों में इजाफा देखा जा रहा है. 


भारत बाहर से इन देशों से खरीदता है गैस
भारत पहले कतर, मस्कट और अन्य अरब देशों से 20 डॉलर प्रति सिलेंडर की दर से सीएनजी खरीद रहा था लेकिन रूस-यूक्रेन युद्ध शुरू होने के बाद इनकी कीमतों पर दबाव आ रहा है और ये लगातार बढ़ती जा रही हैं. इसके पीछे कारण बताया जा रहा है कि कई यूरोपियन देशों ने अब अरब देशों से 40 डॉलर प्रति सिलेंडर की दर से गैस लेना चालू कर दिया है जो 20 डॉलर से दोगुना है. 40 डॉलर प्रति सिलेंडर की दर से गैस लेना भारतीय डीलर्स के लिए बहुत महंगा पड़ रहा है और इसी कारण देश में सीएनजी के रेट बेतहाशा ऊपर जा रहे हैं. इतना ही नहीं आशंका जताई जा रही है कि ये 80 रुपये प्रति किलो पर जल्दी ही पहुंच जाएंगे.


ये भी पढ़ें


Petrol Diesel Rate: आज बढ़े हैं पेट्रोल-डीजल के दाम या जेब को मिली राहत, जानें अपने शहर के फ्यूल रेट्स


LIC IPO Update: ग्रे मार्केट में 5 से 7 फीसदी के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा एलआईसी का आईपीओ, जानें डिटेल्स