दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) खासकर नोएडा (Noida) व ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में इन दिनों ऐसे हजारों लोग हैं, जो अपना घर खरीदकर परेशान हैं. कहीं प्रोजेक्ट सालों देर हो चुकी हैं और अभी तक तैयार नहीं हो पाई हैं, तो कहीं रजिस्ट्री (Noida Extension Registry) नहीं हो पा रही है. सालों से अपने हक की लड़ाई लड़ रहे घर खरीदारों (Home Buyers) को अब जाकर उम्मीद की एक किरण दिखाई दी है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने हाल ही में नोएडा व ग्रेटर नोएडा के परेशान घर खरीदारों से मुलाकात की है और उन्हें जल्द समाधान का भरोसा दिलाया है.


मुख्यमंत्री ने दिया ये भरोसा


मुख्यमंत्री ने पिछले सप्ताह परेशान घर खरीदारों से मुलाकात की. ग्रेटर नोएडा वेस्ट यानी नोएडा एक्सटेंशन के घर खरीदारों के संगठन नेफोवा (NEFOWA) के प्रतिनिधियों ने जेवर के विधायक व भाजपा नेता धीरेंद्र सिंह के साथ उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मुख्यमंत्री से मुलाकात की. इस दौरान घर खरीदारों ने रजिस्ट्री से लेकर अपनी अन्य दिक्कतों के बारे में मुख्यमंत्री को अवगत कराया. समस्याओं को जानने के बाद मुख्यमंत्री ने घर खरीदारों को आश्वासन दिया कि उन्हें जल्द पूरा समाधान मिलेगा.


घर खरीदारों की समस्याओं को प्राथमिकता


सीएम योगी ने घर खरीदारों को बताया कि उनकी समस्याएं सरकार की प्राथमिकता में हैं. जेवर विधायक की मानें तो सीएम योगी ने कहा, मैं घर खरीदारों की पीड़ा से अवगत हूं और जब से हमारी सरकार आई है, हमने लगातार उनके लिए प्रयास किया है और अभी भी कर रहे हैं. कुछ मामलों में गैरकानूनी अड़चनों के कारण देरी हुई. हमारी सरकार गंभीर है और घर खरीदारों की सभी समस्याओं का पूरा समाधान निकालने के लिए सारे प्रयास कर रही है.


इस कारण परेशान घर खरीदार


घर खरीदारों और मुख्यमंत्री के बीच यह बैठक 45 मिनट चली. इस दौरान नोएडा एक्सटेंशन फ्लैट ऑनर्स वेलफेयर एसोसिएश्शन यानी नेफोवा के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि लाखों घर खरीदार कई सालों से परेशान है और उनकी परेशानी की सबसे बड़ी वजह रजिस्ट्री में देरी है. गलती बिल्डरों की है, लेकिन खामियाजा घर खरीदारों को भुगतना पड़ रहा है.


लाखों लोग नहीं करा पा रहे रजिस्ट्री


आपको बता दें कि अभी नोएडा एक्सटेंशन की कई प्रमुख सोसायटीज में रजिस्ट्री बंद है. इसका कारण दरअसल इन सोसायटी के डेवलपरों के द्वारा अथॉरिटी का बकाया क्लियर नहीं करना है. अथॉरिटी ने उन सभी डेवलपरों की सोसायटी की रजिस्ट्री रोक दी है, जिनके ऊपर बकाया है. हालांकि इस कारण परेशानी उन घर खरीदारों को हो रहा है, जो सालों से कर्ज की किस्तें तो चुका रहे हैं, लेकिन अब तक उन्हें अपने सपने का घर नसीब नहीं हो सका है. नेफोवा का दावा है कि ऐसे परेशान घर खरीदारों की संख्या लाखों में है.