Personal Loan: इमरजेंसी होने पर ही हम दूसरों से कर्ज लेते हैं. अगर कर्ज की रकम बड़ी होती है तो हम बैंकों या एनबीएफसी का सहारा लेते हैं. जिन लोगों के क्रेडिट स्‍कोर (Credit Score) अच्‍छे होते हैं, उन्‍हें बैंक या वित्‍तीय संस्‍थानों से कर्ज लेने में कोई कठिनाई नहीं आती. हां, जिनका क्रेडिट स्‍कोर एक सीमा से कम है उन्‍हें लोन देने से बैंक इनकार कर देते हैं. यहां, सिबिल स्‍कोर (CIBIL Score) की बात करें तो 750 या उससे ऊपर का स्‍कोर बेहतर माना जाता है. 700 से कम सिबिल स्‍कोर वालों को पर्सनल लोन लेने में परेशानी हो सकती है. जिन लोगों के सिबिल स्‍कोर 700 से कम हैं और वे बैंक से लोन लेना चाहते हैं, कुछ टिप्‍स अपना सकते हैं. इससे पर्सनल लोन लेने की राह आसान हो सकती है.


कहीं CIBIL Score या क्रेडिट स्‍कोर में कोई खामी तो नहीं?


लोन के लिए अप्‍लाई करने से पहले आपको अपनी क्रेडिट रिपोर्ट पहले जांच लेनी चाहिए. कई बार क्रेडिट रिपोर्ट अपडेट नहीं हो पाता या उसमें कुछ गलत एंट्री भी हो सकती है. अगर ऐसी कोई खामी आपको नजर आती है तो कर्ज लेने से पहले उसे ठीक करवा लें.  


कर्जदाता को लोन चुकाने की क्षमता का भरोसा दिलाएं


अगर आपकी क्रेडिट रिपोर्ट में कोई खामी है जिसे आप दुरुस्‍त नहीं करवा सकते तो आप कर्जदाता को इस बात का भरोसा दिला सकते हैं कि आपमें लोन चुकाने की क्षमता है. क्रेडिट रिपोर्ट में इस बात का विवरण नहीं होता कि आपका वेतन, आपकी बचत या आपकी नेटवर्थ कितनी है. ऐसी परिस्थिति में संभव है कि कर्जदाता आपको थोड़े ऊंचे इंट्रेस्‍ट रेट पर लोन देने पर राजी हो जाए. 


ज्‍वाइंट लोन के लिए करें अप्‍लाई


अगर आपका सिबिल स्‍कोर (CIBIL Score) कम है तो आप अपने पिता, भाई, बहन या जीवनसाथी के साथ ज्‍वाइंट लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं. जिनके साथ आप संयुक्‍त रूप से लोन के लिए अप्‍लाई करने जा रहे हैं उनका सिबिल स्‍कोर अधिक होना चाहिए. ऐसे मामलों में कर्जदाता लोन चुकाने की क्षमता का आकलन कर लोन सैंक्‍शन कर सकते हैं. 


कम राशि के लोन के लिए करें आवेदन


अगर ऊपर बताए टिप्‍स काम नहीं आ रहे तो दूसरा तरीका कम राशि के लोन के लिए आवेदन करना है. अगर आपका क्रेडिट स्‍कोर कम है तो कर्जदाता बड़ी रकम के लोन की ईएमआई चुकाने की आपकी क्षमता पर शक कर सकता है. लोन की राशि कम होगी तो आप बैंक को उसे चुकता करने के लिए मना सकते हैं. 


एनबीएफसी या फिनटेक कंपनियों से लोन


इस उपाय का इस्‍तेमाल आपको सबसे अंत में करना चाहिए. कई सारी गैर-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनियां (NBFC) और नए जमाने की फिनटेक कंपनियां लो क्रेडिट स्‍कोर/लो सिबिल स्‍कोर (Low CIBIL Score) के बावजूद आपके लोन को मंजूर कर सकती हैं. हालांकि, इनकी ब्‍याज दरें बैंकों की तुलना में अधिक हो सकती हैं.