Nvidia Makes History: जनरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से जुड़े हार्डवेयर बनाने वालीNvidia ने इतिहास रचते हुए 4 ट्रिलियन डॉलर यानी करीब 334 लाख करोड़ रुपये के मार्केट कैप वाली पहली कंपनी बन गई है. इसने एपल और माइक्रोसॉफ्ट दुनिया की बड़ी कंपनियों का पीछे छोड़ दिया है. एआई टेक्नोलॉजी की लगातार बढ़ती डिमांड के बीच इसके शेयर में बुधवार को करीब 2.5 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी देखने को मिली.
पिछले साल दिसंबर में एपल ने सभी को पीछे छोड़ते हुए मार्केट कैप सबसे बड़ा हासिल किया था, लेकिन Nvidia ने उसे अब पीछे छोड़ दिया. इससे पहले एपल और माइक्रोसॉफ्ट दोनों ही तीन ट्रिलियन मार्केट कैप पार कर चुके हैं.
Nvidia ने एपल-माइक्रोसॉफ्ट को छोड़ा पीछे
साल 2023 के जून में Nvidia ने पहली बार 1 ट्रिलियन का आंकड़ा पार किया था. और उसके बाद अगले 12 महीने में ही इसकी मार्केट वैल्यूएशन में जबरदस्त उछाल दिखा. Nvidia ने 2024 के फरवरी में $2 ट्रिलियन और उसके बाद जून के महीने में $3 ट्रिलियन मार्केट कैप का आंकड़ा पार कर इतिहास रच दिया.
एपल और माइक्रोसॉफ्ट जैसी कंपनियों के मार्केट कैप 3 ट्रिलियन डॉलर सेज्यादा है, लेकिन इस कामयाबी को हासिल को करने से बहुत पीछे है. माइक्रोसॉफ्ट दूसरी बड़ी वैल्यूएबल अमेरिकी कंपनी है, जिसका मार्केट कैप 3.75 ट्रिलियन डॉलर है.
पहली तिमाही में मुनाफा बढ़कर हुआ 44.1 डॉलर
अप्रैल में जिस समय दुनियाभर में भूराजनीति तनाव चरम पर था और ट्रंप के टैरिफ ने नई अनिश्चिता बाजार में पैदा कर दी थी, उसके बाद से अब तक इसके स्टॉक में 74 प्रतिशत की जबरदस्त उछाल है. हाल में अमेरिका की दुनियाभर के देशों के साथ हुई ट्रेड डील ने इसके शेयर को और ऊपर उठने में मदद की है. इसके बाद एसएंडपी 500 इंडेक्स सर्वकालिक ऊंचे स्तर पर पहुंच गया.
एसएंडपी 500 पर Nvidia ऐसे पहली कंपनी है, जिसके शेयर 7.3 प्रतिशत तक गया है, जबकि एपल-माइक्रोसॉफ्ट के स्टॉक 7 से 6 प्रतिशत के बीच है. कंपनी की पहली तिमाही के दौरान मुनाफा बढ़कर 44.1 बिलियन डॉलर हो गया. यह सालाना आधार पर 69 प्रतिशत का भारी भरकम इजाफा है. दूसरी तिमाही में Nvidia ने 45 बिलियन डॉलर मुनाफे का अनुमान लगाया है. दूसरे तिमाही के नतीजे कंपनी की तरफ से 27 अगस्त को जारी किए जाएंगे.