Chinese EV Company BYD: इलेक्ट्रिकल व्हीकल बनाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी BYD भारत में अपना पहला मैन्युफैक्चिरंग प्लांट बनाने जा रही है. बिजनेस स्टैंडर्ड की रिपोर्ट के मुताबिक, इसके लिए लोकेशन हैदराबाद से लगभग 60 किलोमीटर दूर तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले में चुना गया है. कंपनी ने यह फैसला अमेरिका और यूरोपीय यूनियन में बढ़ते टैरिफ से निपटने के लिए उठाया है, जो चीनी सामानों के आयात पर भारी शुल्क लगाने की बात कही है.
इस वजह से चीनी कंपनी ने लिया ये फैसला
भारतीय नियमों के अनुपालन के लिए BYD के हैदराबाद स्थित मेघा इंजीनियरिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (MEIL) के साथ पार्टनरशिप करने की उम्मीद है. इसमें MEIL की हिस्सेदारी ज्यादा होगी. BYD की भारत में एक ऐसे समय में एंट्री होने जा रही है, जब अमेरिका और यूरोपीय यूनियन के साथ व्यापार को लेकर तनाव के चलते चीनी इलेक्ट्रिक व्हीकल के एक्सपोर्ट पर रोक लगी हुई है.
एक तरफ यूरोपीय यूनियन ने चीनी इलेक्ट्रिक व्हीकल के आयात पर 35.3 परसेंट तक का टैरिफ लगाया है. जबकि BYD को यूरोप में 27 परसेंट की दर से टैरिफ का सामना करना पड़ रहा है. इस बीच, अमेरिका ने भी चीनी इलेक्ट्रिक व्हीकल के आयात पर टैरिफ को चार गुना बढ़ाकर 100 परसेंट कर दिया है. भारत की ईवी पॉलिसी और देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की बढ़ती डिमांड चीन के पक्ष में है.
भारत में टेस्ला से हो सकता है कड़ा मुकाबला
बैटरी मैन्युफक्चरर के रूप में 1995 में बनी BYD (बिल्ड योर ड्रीम्स) ने 2003 में ऑटोऑटोमोटिव सेक्टर में एंट्री ली. 2024 में दुनियाभर में इसकी कारें टेस्ला से भी ज्यादा बिकीं. चीन में टेस्ला की बाजार हिस्सेदारी 2022 में 16 परसेंट से गिरकर 2025 में 4.3 परसेंट हो गई है क्योंकि मार्केट में BYD की पकड़ मजबूत होती जा रही है. अब सवाल यह आता है कि क्या भारत में भी BYD टेस्ला से आगे निकल जाएगी? इसका जवाब आने वाले सालों में मिल जाएगा.
BYD की ये है खासियत
- BYD की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसका सुपर ई-प्लेटफॉर्म 1000 किलोवाट तक का चार्जिंग स्पीड देता है, जो टेस्ला के 500 किलोवाट के चार्जिंग स्पीड से दोगुना है.
- इसी के साथ इसमें ब्लेड बैटरी का इस्तेमाल किया गया है, जो 10C चार्जिंग मल्टीप्लायर को सपोर्ट करती है. इससे महज 6 मिनट में ही बैटरी पूरी तरह से चार्ज हो जाती है.
- इसके कई मॉडल तो उबड़-खाबड़ रास्तों के साथ-साथ तो पानी में भी तैर सकती है. इसके और भी कई इलेक्ट्रॉनिक फीचर्स हैं, जो इसे नंबर वन बनाती है.
ये भी पढ़ें: