PF Account Balance Check Online : अगर आप कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के तहत भविष्य निधि (Provident Fund) खातों का इस्तेमाल करते हैं, तो ये खबर आपको एक बार जरूर पढ़नी चाहिए. इस खबर में हम आपको अपने पीएफ अकाउंट का बैलेंस (PF Account Balance) घर बैठे पता करने का सबसे आसान तरीका बताने जा रहे हैं. केंद्र सरकार की ओर से चलाई जा रही स्कीम में EPF शामिल है. इस स्कीम के जरिए नौकरीपेशा लोगों की बचत को बढ़ाया जा सकता है.


वहीं ईपीएफ खाते में लोगों को ब्याज दिया जाता है. वित्त वर्ष 2021-22 के लिए पीएफ खाते में निवेश पर ब्याज दर 8.1 फीसदी मिल रहा है. ईपीएफओ के केंद्रीय न्यासी बोर्ड (CBT) के जरिए वित्त मंत्रालय के परामर्श से हर साल पीएफ की ब्याज दर तय हो जाती है. 


पीएफ बैलेंस चेक करने के तरीके 


आप एक बार पीएफ खाते में ब्याज जमा होने के बाद राशि को देख सकते हैं. आप पता कर सकते हैं कि उस खाते में अब तक कितनी राशि जमा हुई है. PF Account की शेष राशि की जांच कई तरीकों से की जा सकती है. इसमें ऑनलाइन या एसएमएस (SMS) के जरिये पीएफ खातों में जमा राशि को चेक कर सकते हैं.


वेबसाइट से ऐसे करें चेक 



  • सबसे पहले ईपीएफओ की अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और सर्विस टैब पर क्लिक करें. 

  • अब ‘इम्पलॉई के लिए‘ वाले सेक्शन पर क्लिक करें. 

  • इसके बाद ‘मेंबर पासबुक‘ पर क्लिक करें और UAN और पासवर्ड दर्ज करके लाॅग इन करें. 

  • अब आपके सामने पूरी जानकारी ओपेन हो जाएगी. 


SMS से ऐसे करें चेक  



  • आपको सबसे पहले SMS के जरिए पीएफ खाते में जमा राशि चेक करनी चाहिए. 

  • इसके लिए आपको EPFOHO UAN ENG लिखकर 7738299899 पर SMS भेजना होगा.

  • SMS में लिखे आखिरी 3 अक्षर आपकी पसंदीदा भाषा का संकेत देते हैं. इसमें ENG का मतलब अंग्रेजी है. आप अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, मराठी, बंगाली, कन्नड़, पंजाबी, तेलुगू, मलयालम और गुजराती जैसी कुल 10 भाषाओं में से चुन सकते हैं.

  • इसमें हिंदी के लिए HIN, पंजाबी के लिए PUN, गुजराती के लिए GUJ, मराठी के लिए MAR, कन्नड़ के लिए KAN, तेलुगू के लिए TEL, तमिल के लिए TAM, मलयालम के लिए MAL और बंगाली के लिए BEN लिखकर भेजना होगा.

  • SMS उसी मोबाइल नंबर से भेजना है जो मोबाइल नंबर यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) के साथ रजिस्टर है.

  • EPFO आपके अंतिम पीएफ अंशदान, शेष विवरण और उपलब्ध केवाईसी की जानकारी आपके मोबाइल नंबर पर एक SMS के माध्यम से भेज दिया जाएगा.


यह भी पढ़ें- GST Council: जीएसटी परिषद ने कुछ गड़बड़ियों को अपराध की कैटेगरी से किया बाहर, तंबाकू के मुद्दे पर चर्चा नहीं