Flight Ticket Booking: पिछले कुछ समय से भारत से विदेश के लिए सफर करना ज्यादा महंगा हो चुका है. एयरलाइंस ने टिकटों की कीमत में रिकॉर्ड बढ़ोतरी की है. ऐसे में अगर आपका विदेश जाने का प्लान है, लेकिन महंगे फ्लाइट टिकट की वजह से आप जा नहीं पा रहे हैं तो परेशान होने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि अब आप बजट और सस्ते में ​फ्लाइट टिकट बुक कर सकते हैं. 


यहां हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं, जिससे किसी भी प्लेटफॉर्म पर सस्ते में हवाई टिकट प्राप्त कर सकते हैं. चार हैक्स के माध्यम से आप सस्ते में घरेलू या अंतरराष्ट्रीय उड़ान भर सकते हैं.


नाइट में सर्च करें फ्लाइट टिकट 


अगर आप हवाई टिकट के लिए बुकिंग करने जा रहे हैं तो आप 12 बजे के बाद घरेलू उड़ान के लिए टिकट बुक कर सकते हैं. स्काईस्कैनर पर बुधवार और गुरुवार को सस्ते में टिकट मिल सकता है. हालांकि आपको रात में यहां के लिए टिकट सर्च करना होगा. 


इनकोगेटिव मोड में करें टिकट बुकिंग 


अगर आप बार-बार फ्लाइट टिकट बुकिंग के लिए स्काईस्कैनर खोलते हैं तो यह आपको टिकट का पैसा ज्यादा दिखा सकता है. इससे आपको बुकिंग के टाइम पर ज्यादा पैसा देना पड़ सकता है. ऐसे में जरूरी है कि आप Incognito मोड में खोले ताकि आपका आईपी एड्रेस ट्रैक नहीं किया जा सके. 


सर्च फॉर एभरीवन 


आप फ्लाइट टिकट बुक करने के दौरान सिर्फ एक जगह का टिकट सर्च नहीं करें, वरना आपको उस जगह के लिए ज्यादा टिकट चार्ज देना पड़ सकता है. ऐसे में आप सभी जगहों में से उस जगह का चयन करें, जहां आपको सफर करना हो और उस जगह का टिकट बुक करें.


चेक करें किस दिन मिल रहा सस्ता टिकट 


यह सर्च करना आवश्यक है कि आपको किस दिन सस्ता टिकट मिल रहा है. आप डेट वाइज फ्लाइट टिकट सर्च करके सस्ते में फ्लाइट टिकट बुक कर सकते हैं. 


ये भी पढ़ें  


Home Insurance: अपने साथ-साथ अपने घर का भी जरूर कराएं बीमा, ये फायदे दूर करेंगे आपकी सारी टेंशन