Cheapest Car Loan Interest Rate In India: देशभर में त्योहारी सीजन शुरु हो गया है. अगर इस सीजन में आप भी नई गाड़ी खरीदना चाहते हैं और उसके लिए लोन की आवश्यकता है तो ये खबर आपके के काम की साबित होगी. हम आपको इस खबर में कुछ बैंकों के कार लोन (Car Loan) के बारे में जानकारी देने रहे हैं. 

ऐसे कम देनी होगी EMI
ज्यादातर कार लोन 3 से 5 साल की अवधि के लिए मिलता है. कुछ बैंक 7 साल के लिए लोन दे रही हैं. ऐसे लोन की अवधि लंबी होने पर उसकी किस्त (EMI) कम हो जाती है. ज्यादा अवधि के लिए लोन लेने पर आपको ब्याज ज्यादा देना पड़ता है. कार जितनी पुरानी होगी उसकी कीमत उतनी की कम हो जाएगी. इसलिए लंबी अवधि के लिए लोन लेना समझदारी नहीं है.

80 फीसदी तक ले सकते है लोन 
मालूम हो कि आप कम अवधि के लिए लोन लेने पर ज्यादा ईएमआई देनी होगी. कार लोन पर कई तरह की शर्तें भी होती हैं. कुछ बैंक कार की एक्स-शो रूम कीमत के बराबर लोन देती हैं, जबकि कुछ बैंक 80 फीसदी तक लोन देते हैं. कार लोन लेते समय इंटरेस्ट रेट और प्रोसेसिंग फीस (Processing Fee) के साथ दूसरे चार्जेज (Other Charges) को भी देखना पड़ता है. 

एक लाख पर कितनी पड़ेगी किस्त
एसबीआई (SBI), बैंक ऑफ महाराष्ट्र (Bank of Maharashtra) और बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India) कार लोन पर प्रोसेसिंग फीस में छूट दे रहे हैं. केनरा बैंक (Canara Bank) त्योहारी सीजन को देखते हुए 31 दिसंबर तक इसमें छूट दे रहा है. कई बैंक लोन अमाउंट का आधा फीसदी से लेकर 1 फीसदी तक हिस्सा प्रोसेसिंग फीस के रूप में लेती हैं. फिलहाल सबसे सस्ता कार लोन सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India) में दें रहा है है. इसमें हम आपको 1 लाख रुपये और 5 साल के टेन्योर पर कुछ बैंकों का इंटरेस्ट रेट, ईएमआई और इंटरेस्ट रेट के बारे में जानकारी दें रहे हैं.

बैंक                                     ब्याज दर (% में)  किस्त (Rs)      प्रोसेसिंग फीस
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया 7.40-8.55 1999-2054  कुछ नहीं 
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 7.85-8.65 2020-2059   कुछ नहीं 
बैंक ऑफ बड़ौदा 7.95-11.20 2025-2184 1500 रुपये + GST

एचडीएफसी बैंक

8.35 2044 लोन अमाउंट का 0.5%
आईसीआईसीआई बैंक         8.1-8.8    2032-2066 5500 से 8500 रुपये
पंजाब नेशनल बैंक         8.15-9.15 2035-2083 कुछ नहीं
बैंक ऑफ महाराष्ट्र 8.20-11.70 2037-2209 कुछ नहीं 
एक्सिस बैंक 8.20-11.40 2037-2194 3500 से 5500 रुपये
इंडियन बैंक 8.25-11.40 2040-2122 लोन अमाउंट का 0.5%
केनरा बैंक 8.30-11  2042-2174 कुछ नहीं 
बैंक ऑफ इंडिया 8.25-9.95 2040-2122  कुछ नहीं 

 

ये भी पढ़ें

Credit Suisse: क्रेडिट सुईस का स्‍टॉक ऑल टाइम लो पर, कंपनी ने मांगा 100 दिन का समय, जानें पूरा मामला

High Airfare Update: त्योहारी सीजन में हवाई सफर करने पर कटेगी जेब, 300 फीसदी महंगा हुआ हवाई टिकट!