नई दिल्लीः 1 जुलाई को जीएसटी लागू होने के बाद आज पहली जीएसटी परिषद की बैठक में सिगरेट, टैक्सटाइल जैसे प्रोडक्ट्स पर टैक्स की दरें तय की गई हैं. जिसके बाद सिगरेट पर सेस में बढ़ोतरी कर दी गई है पर सरकार के इस फैसले सिगरेट की खुदरा कीमतों में बढ़ोतरी नहीं होगी. GST दरों के बाद मैन्युफैक्चरर्स को होने वाले उम्मीद से अधिक फायदे को देखते हुए सरकार ने सिगरेट पर लगने वाले सेस को बढ़ाया है. नई दरें सोमवार आधी रात यानी आज रात 12 बजे से लागू हो जाएंगी.
जीएसटी रेट्स में सिगरेट पर लगने वाले जीसएटी की दर को 28 फीसदी और वैलोरम को 5 फीसदी की दर पर बरकरार रखा है. लेकिन फिक्स्ड सेस की दर को 485 रुपये से बढ़ाकर 792 रुपये किया है. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बताया कि सिगरेट पर 28 फीसदी जीएसटी के अलावा 5 फीसदी ऐड वेलोरम टैक्स चुकाना होगा. इसके बाद सिगरेट की लंबाई के आधार पर अतिरिक्त सेस वसूला जाएगा. अरुण जेटली ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस बैठक की अगुवाई की थी. जीएसटी काउंसिल ने सिगरेट के लिए 28 फीसदी की दर तय की थी जो जीएसटी रेट्स में अधिकतम है.
जानें सिगरेट पर सेस की नई दरें 65 मिलीमीटर तक लंबी सिगरेट पर लगने वाले सेस को बढ़ाकर 485 रुपये कर दिया है. 65 मिमी से लंबी सिगरेट पर लगने वाले सेस की दर को बढ़ाकर 792 रुपये कर दिया गया है. सेस की यह रकम प्रति 1000 सिगरेट पर वसूली जाएंगी.
हालांकि वित्त मंत्रालय की तरफ से कहा गया है कि सेस की दरों में बढ़ोतरी से ग्राहकों को ज्यादा कीमत का भुगतान नहीं करना चाहिए.
टेक्सटाइल के ऊपर जीएसटी रेट्स में कोई बदलाव नहीं वहीं टेक्सटाइल के ऊपर जीएसटी रेट्स में कोई बदलाव नहीं किया गया है. जीएसटी काउंसिल की अगली बैठक अगले महीने अगस्त के पहले हफ्ते में होगी. इसके अलावा ये भी बताया गया है कि अभी तक जीएसटी के तहत 75 लाख लोगों ने रजिस्ट्रेशन करा लिया है. वहीं 2.5 लाख लोगों को अगले 3 दिनों के भीतर जीएसटी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन की मंजूरी मिल जाएगी.