CEO Average Salary: आज बिजनेस जगत में विप्रो के सीईओ थिएरी डेटापोर्ट (Thierry Delaporte) की जमकर चर्चा हो रही है क्योंकि वो आईटी सेक्टर में सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले एग्जीक्यूटिव (Highest Paid Executive) बन गए हैं. उन्हें वित्त वर्ष 2021-22 में 79.8 करोड़ रुपये सैलरी मिली है और इस तरह वो आईटी सेक्टर में सबसे ज्यादा सैलरी हासिल करने वाले सीईओ हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि देश में एक चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर यानी सीईओ को औसतन कितनी सैलरी मिलती है? अगर नहीं तो इसका जवाब हम आपको यहां बताने जा रहे हैं.


भारत में CEO की औसत सैलरी कितनी है
भारत में कंपनियों के CEO यानी चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर अच्छी सैलरी हासिल करते हैं और उनकी ऐवरेज सैलरी को देखें तो ये 29,52,040 रुपये यानी 30 लाख रुपये करीबन बैठती है. पेस्केल डॉटकॉम पर देशभर के करीब 800 से ज्यादा सीईओ से बात करके ये अनुमान हासिल किया गया है.


CEO की सैलरी की रेंज
देश में ऐवरेज सीईओ की सैलरी की रेंज 3.6 लाख रुपये से लेकर 1 करोड़ 2 लाख रुपये तक बताई जाती है. इसमें सीईओ को मिलने वाले बोनस, प्रॉफिट शेयरिंग और कमीशन सभी तरह के कम्पोनेंट शामिल रहते हैं. एक सीईओ की सैलरी में किस तरह से सैलरी का विभाजन हो सकता है- यहां जानें


बेस सैलरी- 4 लाख 90 हजार से 1 करोड़ तक
बोनस- 28 हजार रुपये से 30 लाख तक
प्रॉफिट शेयरिंग-10 हजार रुपये से 30 लाख तक
कमीशन- 10 हजार से 5 लाख 51 हजार तक


इन सब कंपोनेंट को मिलाकर 5 लाख 22 हजार रुपये से 1 करोड़ 30 लाख रुपये तक की सैलरी एक सीईओ को मिल सकती है.


एक्सपीरिएंस के हिसाब से CEO को मिल सकती है कितनी सैलरी


1 साल- 8 लाख 27 हजार रुपये तक
1-4 साल- 10 लाख रुपये तक
5-9 साल- 10 लाख रुपये तक
10-19 साल- 30 लाख रुपये तक
20 या उससे ज्यादा साल- 50 लाख


CEO का क्या काम होता है
एक सीईओ का काम संस्थान के सभी चार्ज संभालने से लेकर बिजनेस संबंधित सभी फैसलों को लेना है. इस पद को बनाए रखने के लिए सीईओ के पास शानदार सोशल स्किल्स, लीडरशिप क्वालिटी और निडर होकर बड़े फैसले लेने की क्षमता का होना जरूरी है. किसी सीईओ के पास कौनसे कार्य हैं ये उसके संस्थान की कार्यपद्धति के हिसाब से अलग-अलग हो सकते हैं. कुल मिलाकर ये जॉब महान कार्यों को करने की आवश्यकता से भरा हुआ है जिसके लिए सीईओ को अच्छा वेतन मिलता है.


ये भी पढ़ें


Electric Vehicle Insurance: खरीदनी है इलेक्ट्रिक कार तो पहले जानें इसके इंश्योरेंस के बारे में, समझें क्या कवर होगा


CEO's Salary: विप्रो के इस विदेशी CEO को मिलती है TCS और Infosys के सीईओ से भी ज्यादा सैलेरी, जानकर हैरान रह जायेंगे आप