Pension Status Check on EPFO Portal: केंद्र की मोदी सरकार अपने पेंशनधारियों को होने वाली परेशानियों को आये दिन दूर करने में जुटी हुई है. सरकार की मंशा है कि पेंशनभोगियों को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं रहे. वह हर तरीके की परेशानी को समझकर उसका समय पर निदान कर दे. इसे ध्यान में रखते हुए अब केंद्र सरकार पेंशनभोगियों को एक बड़ी सौगात देने जा रही है.
तेजी से चल रहा काम केंद्र सरकार पेंशन पाने वाले लोगों के जीवन को सुगम बनाने के लिए एक एकीकृत पोर्टल विकसित करने जा रही है. ये पोर्टल जल्द आपको मिलेगा. इस बारे में पेंशन और पेंशनभोगी कल्याण विभाग (DOPPW) के सचिव वी.श्रीनिवास ने जानकारी दी है. श्रीनिवास ने 2 दिन के बैंकर जागरूकता कार्यक्रम (Banker Awareness Program) का उद्घाटन करने के बाद यह जानकारी दी है.
अब हो रहे पुख्ता इंतजाम श्रीनिवास ने कहा कि पेंशनभोगियों को किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध है. अब सरकार पुख्ता इंतजाम कर रही है. उन्होंने कहा कि इसके लिए डीओपीपीडब्ल्यू एक आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस के साथ पेंशनभोगी पोर्टल पर काम कर रही है.
ये है पोर्टलयह पोर्टल डीओपीपीडब्ल्यू पोर्टल (www.doppw.gov.in) भविष्य और विभिन्न बैंकों के पेंशन पोर्टल को जोड़ा जाएगा. इसमें पेंशनभोगियों, सरकार और बैंकों के बीच सहज संवाद सुनिश्चित करने के लिए चैट बॉट का विकल्प होगा.
टेक्निकल टीम का गठनकार्मिक मंत्रालय की ओर से जारी बयान के अनुसार विभाग पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के साथ ही अन्य बैंकों के सहयोग से उपरोक्त डिजिटल प्रणाली बनाने के लिए एक तकनीकी टीम का गठन किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-
NTPC Bond Price: एनटीपीसी को बॉन्ड से जुटाएगी 12000 करोड़ रुपया, शेयरधारकों की मिली मंजूरी
Indian Post Office : इस प्लान में हर रोज करें जमा सिर्फ 95 रुपये, मिलेगा 14 लाख रुपये का फंड