केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों का महीनों का इंतजार समाप्त हो चुका है. मोदी सरकार ने होली से पहले महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का ऐलान कर दिया है. इस बढ़ोतरी के बाद अब महंगाई भत्ता बढ़कर 50 फीसदी हो गया है. इससे केंद्रीय कर्मचारियों को एक साथ कई फायदे होने वाले हैं.


एक जनवरी से लागू होगी वृद्धि


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में केंद्रीय मंत्रिमंडल की हालिया बैठक एक दिन पहले 7 मार्च गुरुवार को हुई. बैठक में लिए गए निर्णयों में डीए को बढ़ाने का निर्णय भी शामिल रहा. कैबिनेट ने डीए को 4 फीसदी बढ़ाने पर मुहर लगाई. इससे पहले केंद्रीय कर्मचारियों को 4 फीसदी की दर से महंगाई भत्ते का लाभ मिल रहा था. ताजे फैसले के बाद अब केंद्रीय कर्मचारियों को 50 फीसदी की दर से महंगाई भत्ते का लाभ मिलेगा. यह लाभ एक जनवरी 2024 से ही प्रभावी हो जाएगा.


दो बार बढ़ता है महंगाई भत्ता


अभी केंद्र सरकार के कर्मचारियों की सैलरी और रिटायर हो चुके पूर्व केंद्रीय कर्मियों की पेंशन पर 7वें वेतन आयोग की सिफारिशें लागू हैं. वेतन आयोग ने महंगाई के असर को दूर करने के लिए महंगाई भत्ते का प्रावधान किया है. 7वें वेतन आयोग की सिफारिश के हिसाब से महंगाई भत्ते को साल में दो बार संशोधित किया जाता है. पहली बढ़ोतरी जनवरी से लागू होती है, जबकि दूसरी बढ़ोतरी जुलाई से लागू होती है.


क्या कहता है 7वां वेतन आयोग


इस बार की डीए बढ़ोतरी अलग कारणों से खास बन जाती है. 7वें वेतन आयोग की सिफारिश है कि अगर महंगाई भत्ता बढ़कर 50 फीसदी पर पहुंच जाए, तो उससे कई अन्य भत्ते भी प्रभावित होते हैं. प्रभावित होने वाले भत्तों में एचआरए, ग्रैच्युटी, चिल्ड्रेंस एजुकेशन-ट्रांसपोर्ट अलाउंस आदि शामिल हैं. 7वें वेतन आयोग में इस बात का भी प्रावधान किया गया है कि अगर डीए-डीआर 50 फीसदी पर पहुंच जाए, तो उसे सैलरी-पेंशन के बेसिक कंपोनेंट में जोड़ दिया जाता है और उसके बाद फिर से शून्य से कैलकुलेशन शुरू होता है.


किन भत्तों में होगा बदलाव?



  • ग्रैच्युटी

  • मकान किराया भत्ता

  • बच्चों की शिक्षा भत्ता व छात्रावास सब्सिडी

  • बच्चों की देखभाल के लिए विशेष भत्ता

  • स्थानांतरण पर टीए

  • पोशाक भत्ता

  • माइलेज भत्ता

  • दैनिक भत्ता


इतना ज्यादा होने वाला है फायदा


अगर किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी मिनिमम लिमिट यानी 18 हजार रुपये के स्तर पर है, तो उसके लिए दैनिक भत्ते में 25 फीसदी की बढ़ोतरी होगी. बच्चों की शिक्षा के लिए मिलने वाली हॉस्टल सब्सिडी भी 25 फीसदी बढ़ जाएगी. रिटायरमेंट पर मिलने वाला ग्रैच्युटी बेनेफिट 20 लाख रुपये से बढ़कर 25 लाख रुपये हो जाएगा. एचआरए में बढ़ोतरी शहर की कैटेगरी पर निर्भर करेगी. एचआरए में कैटेगरी के हिसाब से 1-3 फीसदी की बढ़ोतरी होगी.


ये भी पढ़ें: क्या है यूको बैंक का आईएमपीएस स्कैम, जिसमें सीबीआई ने की छापेमारियां?