Central Bank FD Rates Hike: सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने फिक्स्ड डिपॉजिट के रेट्स (Central Bank FD Rates) में इजाफा किया है. बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम के डिपॉजिट (FD Rates) पर अपनी ब्याज दरों को बढ़ाने का फैसला किया है. यह नई दरें 10 अगस्त 2022 से लागू हो चुकी है. बैंक अपने कस्टमर्स को 7 दिन की अवधि से लेकर 555 दिन तक की अवधि तक एफडी ऑफर करती है.


इसमें ग्राहकों को 2.75% से लेकर 5.55% तक का ब्याज दर ऑफर किया जाता है. सेंट्रल बैंक के अलावा देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ने भी अलग-अलग अवधि की 2 करोड़ से कम की एफडी पर 15 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी की है. अगर आप सेंट्रल बैंक में एफडी (Central Bank FD Rates) करने की प्लानिंग बना रहे हैं तो हम आपको बैंक के द्वारा ऑफर किए जाने वाले ब्याज दरों की भी जानकारी दे रहे हैं-


सेंट्रल बैंक अपनी एफडी पर दे रहा यह इंटरेस्ट (2 करोड़ से कम)-



  • 7-14 दिन-2.75%

  • 15-30 दिन-2.90%

  • 31-45 दिन-3.00%

  • 46-59 दिन-3.35%

  • 60-90 दिन-3.35%

  • 91-179 दिन-3.85%

  • 180-270 दिन-4.50%

  • 271-364 दिन-4.50%

  • 1-2 साल-5.35%

  • 2-3 साल-5.40%

  • 3-5 साल-5.40%

  • 5-10 साल-5.60%

  • 555 दिन-5.55%


इन बैंकों ने भी बढ़ाए एफडी ब्याज दर-
सेंट्रल बैंक के अलावा स्टेट बैंक (SBI), एक्सिस बैंक (Axis Bank), बंधन बैंक (Bandhan Bank), केनरा बैंक (Canara Bank), इंडियन ओवरसीज बैंक (Indian Overseas Bank) की एफडी की ब्याज दरों में बढ़ोतरी की गई है. हाल ही में देश में बढ़ती महंगाई को कंट्रोल करने के लिए रिजर्व बैंक ने अपने रेपो रेट में बढ़ोतरी की है. फिलहाल रेपो रेट 5.40% का है. इससे पहले भी मई और जून के महीने में आरबीआई ने दो बार रेपो रेट में बढ़ोतरी की है.


ये भी पढ़ें-


Rakesh Jhunjhunwala Profile: चार्टड अकाउंटेंट से शेयर बाजार के जादूगर तक का सफर, कुछ ऐसी थी राकेश झुनझुनवाला की कहानी


FD Rate Hike: SBI के अकाउंट होल्डर्स के लिए खुशखबरी! बैंक ने बढ़ाया अपनी एफडी का ब्याज दर, जानें डिटेल्स