Canara Bank Raises MCLR: सार्वजनिक क्षेत्र के केनरा बैंक (Canara Bank) के ग्राहकों के लिए बड़ी खबर है. आज से केनरा बैंक से लोन लेना महंगा हो जाएगा क्योंकि बैंक ने अपना एमसीएलआर (मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लैंडिंग रेट) बढ़ा दिया है. बढ़ी हुई दरें आज 7 जुलाई से ही लागू हो गई है. केनरा बैंक ने कोष की सीमान्त लागत आधारित ब्याज दर या मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लैंडिंग रेट (एमसीएलआर) में 0.10 फीसदी की बढ़ोतरी की है.
केनरा बैंक ने एक साल की एमसीएलआर दर को बढ़ाकर 7.50 फीसदी कियाशेयर बाजारों को भेजी सूचना में बैंक ने कहा कि एक साल की एमसीएलआर दर को बढ़ाकर 7.50 फीसदी कर दिया गया है, जो सात जुलाई से लागू होगी. एक साल की एमसीएलआर के आधार पर ही ज्यादातर कंज्यूमर लोन जैसे कार लोन, पर्सनल लोन और होम लोन की दरें तय होती हैं. कल तक केनरा बैंक की एक साल की एमसीएलआर दर 7.40 प्रतिशत थी जो आज से बढ़कर 7.50 फीसदी हो गई हैं.
केनरा बैंक का रेपो लिंक लोन रेट भी बढ़ाएक दिन से लेकर छह महीने की एमसीएलआर के लिए नई दरें 6.75 से 7.45 फीसदी हो जाएंगी. बैंक के रेपो से जुड़ी लोन रेट (आरएलएलआर) को भी 7.30 से बढ़ाकर 7.80 फीसदी किया गया है और ये दरें भी सात जुलाई यानी आज से लागू हो गई हैं.
कई दूसरे बैंक भी हाल में बढ़ा चुके हैं एमसीएलआररिजर्व बैंक की तरफ से रेपो रेट में हाल में हुई बढ़ोतरी के बाद कई बैंकों ने अपना एमसीएलआर बढ़ाया है और ग्राहकों के लिए लोन लेना महंगा कर चुके हैं. केनरा बैंक से पहले स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, एचडीएफसी बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया एक्सिस बैंक सहित कई दूसरे बैंकों ने अपने एमसीएलआर में इजाफा किया है.
ये भी पढ़ें