Byju's Crisis: आर्थिक संकट से जूझ रही एडटेक कंपनी बायजू के कर्मचारियों की मुसीबत कम होने का नाम नहीं ले रही है. कंपनी के कर्मचारियों को मार्च के महीने की सैलरी के लिए भी इंतजार करना होगा. यह तीसरा महीना जब कंपनी ने अपने एंप्लाइज को सैलरी देने में देरी की है. लंबे वक्त से पैसों की तंगी से जूझ रही बायजू अपने कर्मचारियों को सैलरी देने तक के लिए संघर्ष कर रही है. कंपनी के मैनेजमेंट ने अपने कर्मचारियों को इस मामले पर एक ईमेल भेजकर जानकारी दी है.


विदेशी निवेशकों को ठहराया जिम्मेदार


सोमवार को कंपनी ने अपने सभी कर्मचारियों को एक आधिकारिक ईमेल के जरिए मार्च की सैलरी में देरी की जानकारी दी है. इसके साथ ही कंपनी ने विदेशी निवेशकों को इस मामले में जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि कुछ विदेशी निवेशकों ने एक अंतरिम आर्डर प्राप्त कर लिया है जिसके कारण बायजू अपने फंड का इस्तेमाल नहीं कर पा रही है. कंपनी ने कर्मचारियों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि कंपनी 8 मार्च तक कर्मचारियों की सैलरी की व्यवस्था करने के लिए एक लाइन ऑफ क्रेडिट प्राप्त करने की कोशिश कर रही है.


बायजू ने ईमेल में कही ये बातें


लाइव मिंट में छपी रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने अपने ईमेल में कहा है कि हम बड़े भारी मन लेकिन आशा के साथ जानकारी देना चाहते हैं कि मार्च के महीने में भी सैलरी देने में देरी होगी. इसके साथ ही कंपनी ने अपने विदेशी निवेशकों पर आरोप लगाते हुए कहा कि 4 विदेशी निवेशकों के गैर जिम्मेदार कार्रवाई के कारण कंपनी को इस मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है. बायजू के विदेशी निवेशक ने अंतरिम ऑर्डर पास करा लिया है जिसके तहत कंपनी बैंक में मौजूद फंड्स का इस्तेमाल नहीं कर सकती है. ऐसे में कंपनी ने दावा है कि फंड न यूज कर पाने के कारण वह कर्मचारियों को समय से सैलरी देने में असमर्थ है. इसके साथ ही कंपनी ने अपने कर्मचारियों से उम्मीद न छोड़ने और विश्वास रखने की बात भी कही.


जनवरी से ही समय पर सैलरी नहीं दे पा रही कंपनी


भारत की दिक्कत एडटेक कंपनियों की लिस्ट में शामिल बायजू साल 2024 की शुरुआत से ही अपने कर्मचारियों को सैलरी देने में असमर्थ रही है. कंपनी ने जनवरी की सैलरी कर्मचारियों को फरवरी में दी थी. वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी ने फरवरी में सैलरी एक हिस्सा दे दिया था और बाकी हिस्सा फंड्स प्राप्त होने के बाद कर्मचारियों को देने की बात कही थी.


ये भी पढ़ें-


Gold Silver Rate: सोने के भाव में तेजी जारी, 69,000 रुपये के करीब आया गोल्ड, जानें प्रमुख शहरों के रेट