Layoffs in 2023: एडटेक की BYJU'S जल्द ही लागत में कटौती के लिए जल्द फैसला ले सकती है. एक रिपोर्ट में कहा गया है कि ये कंपनी नुकसान को कम करने के लिए 1000 कर्मचारियों को निकाल देगा. द मॉर्निंग कॉन्टेक्स्ट का दावा है कि कंपनी के इस फैसले से BYJU'S की बिक्री और मार्केटिंग टीम को सबसे ज्यादा नुकसान होगा. लास्ट फंडिंग राउंड में इसकी कीमत 22 अरब डॉलर थी. 

BYJU'S की ये खबर ऐसे समय में सामने आ रही है, जब​ कंपनी अपने 1.2 बिलियन डॉलर के टर्म लोन बी के कर्जदाताओं के खिलाफ मुकदमा दायर किया है, जिसे उसने नवंबर 2021 में अमेरिका में उठाया था. कंपनी ने यह भी कहा है कि वह मामले सुलझने तक आगे कोई ब्याज का भुगतान नहीं करेगी. 

कंपनी ने क्या उठाया कदम 

कंपनी ने अपने बयान में कहा कि 1.2 बिलियन अमेरिकी डॉलर के टर्म लोन बी (टीएलबी) को चुनौती देने और रेडवुड कैपिटल मैनेजमेंट को अयोग्य घोषित करने के लिए न्यूयॉर्क सुप्रीम कोर्ट में शिकायत दर्ज करने के लिए निर्णायक कार्रवाई की है. Byju's के मुताबिक, इन हथकंडों में कंपनी की संपत्तियों को जब्त करने की धमकी देना और कर्ज का जल्द भुगतान करने की मांग करना शामिल था. 

कंपनी पहले भी कर चुकी है छंटनी 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस साल की शुरुआत में कंपनी ने करीब 1,500 कर्मचारियों की छंटनी की थी. बायजू ने लागत  और संचालन का हवाला देते हुए लगभग 1,500 कर्मचारियों को निकाल दिया था. मिंट की रिपोर्ट में कहा गया था कि बायजू के इस फैसले से कई विभागों पर असर हुआ था. 

सीईओ ने कहा था नहीं होगी छंटनी 

बायजू के संस्थापक और सीईओ बायजू रवींद्रन ने अक्टूबर में कर्मचारियों को आश्वासन दिया था कि नियोजित 2,500 कर्मचारियों से आगे कोई छंटनी नहीं होगी. मई में ब्लैकरॉक ने एडटेक प्रमुख बायजू का मूल्यांकन 8.29 बिलियन डॉलर कम कर दिया था. 

ये भी पढ़ें 

Home Loan: क्या घट जाएगी आपके लोन की ईएमआई और कम हो जाएगा FD का ब्याज? जानें RBI के फैसले का क्या होगा असर