Byju’s Funding: भारती की एडटेक यूनिकॉर्न कंपनी बायजूस (Byju's)  ने हाल ही में 1 अरब डॉलर की फंडिंग जुटाने का फैसला किया था. ऐसे में अब कंपनी को अपनी योजना में सफलता मिलती दिख रही है. अमेरिका की दिग्गज इन्वेस्टमेंट फर्म डेविडसन (Davidson Kempner) ने बायजूस में 25 करोड़ डॉलर यानी करीब 2,055 करोड़ रुपये का निवेश किया है. यह फंडिंग 22 अरब डॉलर की वैल्यूएशन पर उठाए जाने की खबर है.


बायजूस का फंडिंग के लिए यह है प्लान


गौरतलब है कि पिछले हफ्ते कई मीडिया रिपोर्ट्स ने दावा किया था कि बायजूस अपनी नकदी संकट को दूर करने के लिए जल्द ही मार्केट से कुल 1 अरब डॉलर का फंड 22 बिलियन डॉलर के वैल्यूएशन पर उठाने जा रही है. इसमें 30 करोड़ डॉलर की  फंडिंग स्ट्रक्चर इंस्ट्रूमेंट्स के जरिए होगी, वहीं 70 करोड़ डॉलर के फंड इक्विटी के जरिए प्राप्त किए जाएंगे. 


स्ट्रक्चर्ड इंस्ट्रूमेंट्स एक शेयर मार्केट आधारित निवेश विकल्प है जिसे बाद में आईपीओ (IPO) में भी बदला जा सकता है. लाइव मिंट में छपी रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी की इस राउंड की फंडिंग अगले महीने तक खत्म हो सकती है. कंपनी अमेरिका के अलावा मिडिल ईस्ट की कुछ इन्वेस्टमेंट कंपनियों से भी बातचीत कर रही है. ऐसे में फंडिंग का यह लक्ष्य जल्द पूरा होने की उम्मीद है. हालांकि इस मामले पर बायजूस ने किसी तरह की टिप्पणी करने से इंकार कर दिया है.


फंडिंग कई चीजों की तरफ कर रही इशारा


बायजूस द्वारा 2,055 करोड़ रुपये की फंडिंग प्राप्त करना यह इशारा करता है कि कंपनी पर अभी भी निवेशकों का भरोसा बना हुआ है. हाल ही में प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने कंपनी के सीईओ बायजू रविंद्रन के घर और ऑफिस पर छापा मारा था. इसमें कई डॉक्यूमेंट्स और डिजिटल डेटा को जब्त कर लिया गया था. इसके बाद से यह कयास लगाए जा रहे थे कि कंपनी के लिए इस राउंड की फंडिंग आसान नहीं होगी. इसके साथ ही इससे यह पता चलेगा कि निवेशकों का कंपनी पर कितना भरोसा है.


ये भी पढ़ें-


Job Cuts: माइक्रोसॉफ्ट में नहीं रुक रही छंटनी! अब इन कर्मचारियों की भी जा सकती है नौकरी