Byju Employees: संकट में फंसी एडटेक कंपनी बायजू (Byju) में इस महीने कर्मचारियों के लिए सुकून भरी खबर आई है. कंपनी ने लगभग 4 महीने बाद समय से सैलरी बांटी है. हालांकि, कंपनी ने अब सैलरी के लिए नया फंडा लागू कर दिया है. इसमें सेल्स स्टाफ की वेतन को उनकी कमाई से जोड़ दिया गया है. बायजू में इस समय लगभग 12 हजार कर्मचारी हैं. इनमें से करीब 4000 लोग सेल्स डिपार्टमेंट में काम करते हैं. 


बायजू रविंद्रन ने सैलरी बांटने के लिए 30 करोड़ रुपये का कर्ज लिया


पिछले महीने बायजू के फाउंडर बायजू रविंद्रन (Byju Raveendran) ने मार्च की सैलरी बांटने के लिए लगभग 30 करोड़ रुपये का कर्ज लिया था. कैश संकट में फंसी कंपनी कई महीनों से समय से कर्मचारियों का वेतन नहीं दे पा रही थी. पिछले महीने बायजू ने कई कर्मचारियों की छंटनी भी की थी. 


सेल्स स्टाफ को रेवेन्यू के हिसाब से हर हफ्ते मिलेगा पैसा 


बिजनेस स्टैंडर्ड की रिपोर्ट के अनुसार, बायजू मैनेजमेंट ने सेल्स स्टाफ के लिए नई पॉलिसी लागू कर दी है. इसके मुताबिक, कंपनी अब सेल्स स्टाफ को एक हफ्ते में पैसा दिया करेगी. यह रकम उनके द्वारा एक हफ्ते में पैदा किए गए रेवेन्यू पर निर्भर करेगी. रेवेन्यू का कुछ फीसदी हिस्सा उन्हें हर हफ्ते दिया जाता रहेगा. यह पॉलिसी कंपनी ने 24 अप्रैल को लागू की है. फिलहाल इसे 21 मई तक के लिए लागू किया गया है. 


निवेशकों से विवाद के चलते फंसी है राइट्स इश्यू की रकम 


दरअसल, बायजू ने हाल ही में राइट्स इश्यू करके फंड का इंतजाम करने का प्रयास किया था. मगर, निवेशकों से चल रहे कानूनी विवाद के चलते यह पैसा एक अलग अकाउंट में पड़ा हुआ है. कंपनी इस पैसे का इस्तेमाल नहीं कर सकती है. सूत्रों के अनुसार, कंपनी को हर महीने लगभग 40 से 50 करोड़ रुपये वेतन के तौर पर बांटने पड़ते हैं.


ये भी पढ़ें 


Nirmala Sitharaman: इनकम टैक्स नियमों में बदलाव की रिपोर्ट को वित्त मंत्री ने बताया अफवाह, सेंसेक्स में आई थी बड़ी गिरावट