Stock Market Opening: शुक्रवार की भारी गिरावट के बाद सोमवार की सुबह बाजार फ्लैट खुला लेकिन चंद मिनटों में बाजार में मुनाफावसूली लौटी जिसके चलते बाजार में गिरावट आ गई. सेंसेक्स 725 अंकों की गिरावट के साथ 57,000 के आंकड़े को तोड़ते हुये 56,382 अंकों तक जा लुढ़का. निफ्टी ने भी 17,000 के आंकड़े के नीचे जा लुढ़का और 244 अंकों की गिरावट के साथ 16,782 अंकों तक जा लुढ़का. 


हालांकि निचले स्तरों से दोनों ही इंडेक्सों ने खरीदारी के चलते वापसी की है. फिलहाल सेंसेक्स 6 अंकों की गिरावट के साथ 57,113 अंकों पर कारोबार कर रहा है तो निफ्टी 22 अंकों की गिरावट के साथ 17,004 पर कारोबार कर रहा है. 


Healthcare Stocks में खऱीदारी


बाजार में फार्मा, हेल्थकेयर मेटल्स स्टॉक्स में खरीदारी देखी जा रही है. DR lal PathLab  4.40%, Pfizer 3.67% Torrent Pharma 2.27% Dr Reddys Labs 2.14% की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है.  प्रीपेड टैरिफ हाईक के चलते रिलायंस इंडस्ट्रीज 2.81 फीसदी की बढ़त के साथ 2481 रुपये पर कारोबार कर रहा है. वहीं IndusInd Bank और HCL Tech भी हरे निशान में कारोबार कर रहा है. वहीं अडानी पोर्ट्स, एचडीएफसी, हीरो मोटोकोर्प, टाटा पावर गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. 


SGX Nifty से मिले थे अच्छे संकेत 


सुबह निवेशकों ने SGX Nifty से मिल रहे हैं संकेतों से राहत की सांस ली थी जो कि हरे निशान में कारोबार कर रहा है. 106 अंकों की तेजी के साथ SGX Nifty 17,148 अंकों पर ट्रेड कर रहा है. 


एशियाई बाजार का मिला जुला ट्रेंड


शुक्रवार के मुकाबले एशियाई बाजार हफ्ते के पहले कारोबार दिन संभल कर कारोबार कर रहा है. ताईवान का इंडेक्स 9 अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है. वहीं  शंघाई 11 अंकों की गिरावट, Nikkei 5 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. जबकि शुक्रवार को इन बाजारों में भी भारी गिरावट देखी गई थी. 


नवंबर में FPI की खऱीदारी


शेयर बाजार में भले ही गिरावट देखी जा रही हो लेकिन Foreign Portfolio Investors ( FPI ) ने नवंबर महीने में भारतीय इक्विटी मार्केट में 5319 करोड़ रुपये के शेयरों की खरीदारी की है. जबकि अक्टूबर में एफपीआई ने 12,437 करोड़ रुपये के शेयरों की बिकवाली की थी. 


Omicron variant से डरा बाजार


शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका में कोरोना वायरस का नया वैरिएंट मिलने से दुनिया भर के शेयर बाजार औंधे मुंह जा गिरे थे. WHO ने इस वैरिएंट को  Omicron का नाम दिया है. इसी नए वैरिएंट के चलते दुनियाभर के देशों के लॉकडाउन के डर से शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजारों ( Indian Stock Market ) के लिये ब्लैक फ्राइडे साबित हुआ था. सेंसेक्स 1687 अंकों की गिरावट के साथ 57,107 और निफ्टी 510 अंकों की गिरावट के साथ 17,026 पर बंद हुआ था. 


ये भी पढ़ें


Share Market Update: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन मामूली गिरावट के साथ खुला भारतीय शेयर बाजार


PF सब्सक्राइबर्स हों अलर्ट! 30 नवंबर तक ये काम नहीं किया तो होगी बड़ी परेशानी