Buy Now Pay Later: क्रेडिट कार्ड का ऑप्शन तो आप में से ज्यादातर लोग जानते होंगे पर आजकल एक नए तरह से क्रेडिट लेने का तरीका चल गया है क्रेडिट कार्ड के बाजार को चुनौती दे सकता है. ये ऑप्शन है बाय नाऊ और पे लेटर. इसके जरिए आपको पहले खरीदने और पेमेंट बाद में करने का ऑप्शन मिलता है पर ये क्रेडिट कार्ड से कैसे अलग है ये हम आपको यहां बताएंगे.

ओला-उबर जैसी टैक्सी कंपनियां दे रही हैं ये ऑप्शनबाय नाऊ पे लेटर के ऑप्शन आजकल आपको टैक्सी एग्रीगेटर काफी ज्यादा मौकों पर देते हुए दिखाई दे सकते हैं. ओला में आप पहले सवारी कर लें और आपको उसी समय पेमेंट करने की कोई जरूरत नहीं है. इसके जरिए आपको बाद में पेमेंट करने का मौका मिलता है. इस तरह आपके पास अगर राइड के समय पैसा नहीं है तो भी आप इस बा. नाऊ पे लेटर के ऑप्शन को चुनकर अपना काम कर सकते हैं.

Retirement के बाद की लाइफ की ना लें टेंशन, इस सरकारी स्कीम से पाएं बेस्ट पेंशन

कई अवसरों पर अब ये ऑप्शन मिलता हैइस विकल्प को आजकल और कई अवसरों पर भी देखा जा सकता है. ट्रेवल बुकिंग, फूड ऑर्डरिंग, राइड शेयरिंग, ऑनलाइन खरीदारी या ई-कॉमर्स के अलावा सर्विस वेबसाइट्स पर भी बाय नाऊ, पे लेटर का ऑप्शन आपको मिल सकता है. जैसा कि नाम से ही आप समझ गए होंगे कि पहले खरीदें और दाम बाद में चुकाएं. 

SBI के ग्राहकों के लिए अलर्ट ! बैंक की ऑनलाइन सर्विस इतने घंटों के लिए बंद रहेंगी, जानें कब नहीं कर पाएंगे यूज

जानें इसके कुछ निगेटिव पॉइंट के बारे मेंहालांकि ये ऑप्शन भी इतना आसान नहीं है जितना दिखता है. इसका रीपेमेंट आप ईएमआई के जरिए कर सकते हैं या पूरा का पूरा भुगतान बाद में कर सकते हैं. आपको जीरो इंटरेस्ट ईएमआई भी बाय नाऊ, पे लेटर पर मिल सकती है. हालांकि ये अभी भी प्रचलन में कम है पर इसके जरिए आप अपने कई खर्चों को हिस्सों में बांटकर अपना एकमुश्त खर्चों का बोझ कम कर सकते हैं.