LED Bulb Business at Home : अगर आप अपने घर से ही किसी बिज़नेस स्टार्टअप (Business Startup) के बारे में सोच रहे है. आप कम लागत में अच्छा मुनाफा कमाने की योजना बना रहे है. तो ये खबर आपके काम की साबित हो सकती है. हम आपको एक नए बिजनेस आइडिया के बारे में बताने जा रहे हैं. यह एक ऐसा बिजनेस है, जिसकी डिमांड हर जगह है, चाहे आप गांव या शहर में कही भी रहते हो. आप किसी भी जगह या आपके घर से ही LED बल्ब बनाने का कारोबार शुरू कर सकते है. कम लागत के साथ इस व्यापार की शुरुआत की जा सकती है. 


LED बल्ब के बारे जान लें 


LED बल्ब प्लास्टिक का होता है, जिसके कारण यह टिकाऊ होने के साथ लंबे समय तक चलता है. इसके टूटने का भी खतरा नहीं होगा है. इसका पूरा नाम लाइट एमिटिंग डायोड (LED) होता है. जब इलेक्ट्रॉन अर्धचालक पदार्थ से होकर गुजरते है तो छोटे कणों को रोशनी मिलती है, जिन्हें एलईडी कहा जाता है. मालूम हो कि एक LED बल्ब की लाइफ सामान्य तौर पर 50 हज़ार घंटे या उससे ज्यादा होती है, जबकि CFL बल्ब की 8 हज़ार घंटे तक चलता है. इसमें खास बात है कि LED बल्ब को फिर से ठीक करके उपयोग में लाया जा सकता है.


ऐसे शुरू करें बिजनेस


कम निवेश में यह एक बेहतरीन बिजनेस विकल्प साबित होगा. अगर आप इसे छोटे स्तर पर शुरू करते हैं, तो सिर्फ 50 हज़ार रुपये की छोटी रकम के साथ शुरू कर सकते हैं. इस काम के लिए आपको बड़े दुकान की जरूरत नहीं है. आप चाहें तो इसे अपने घर पर ही शुरू कर सकते हैं.


थोड़ी ट्रेनिंग जरूरी 


केंद्र सरकार की तरफ से मिनिस्ट्री ऑफ माइक्रो, स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज (MSME) के तहत कई संस्थान LED बल्ब बनाने की ट्रेनिंग दे रही हैं. LED Bulb बनाने की ट्रेनिंग से आपको बेसिक ऑफ LED, Basic of PCB, LED Driver, Fitting-Testing, मैटेरियल की खरीद, मार्केटिंग, सरकारी सब्सिडी स्कीम के अलावा बहुत सारी चीज़ों के बारे में जानकारी मिल जाती है. जिसके बाद आप स्वरोजगार कार्यक्रम के तहत LED बल्ब बनाने की ट्रेनिंग ले सकते है. जो कंपनियां LED बल्ब बना रही है, वो भी ट्रेनिंग देती है. आप इनसे भी संपर्क कर सकते हैं.


हर महीने मोटी कमाई


अगर आप छोटे स्तर यानि 50 हज़ार रुपए की रकम लगाकर कारोबार शुरू करते है, तो आपको हर महीने कितनी कमाई होगी समझ सकते है. अगर हम इस बिजनेस से कमाई की बात करें, तो एक बल्ब को बनाने में 50 रुपये की लागत आती है, बाजार में यह 100 रुपये में बड़ी आसानी से बिक जाता है. यानी आपको एक बल्ब पर सीधा दोगुना मुनाफा मिलता है. आप 1 दिन में 100 बल्ब भी बनाते हैं, तो आपको 50 रुपया हर बल्ब के हिसाब से 5000 रुपये की सीधी कमाई होती है. अगर महीने के हिसाब से देखा जाए तो 1.50 लाख रुपये तक आप आसानी से कमाई कर सकते है. 


ये भी पढ़ें- 


Nitin Gadkari: देश में पहला श्योरिटी बॉन्ड इंश्योरेंस प्रोडक्ट जल्द होगा लॉन्च, मंत्री गडकरी ने दी जानकारी