फास्ट फूड चेन (क्विक सर्विसेज रेस्टुरेंट) बर्गर किंग के आईपीओ में सोमवार को निवेश करने वालों के लिए काफी अच्छी खबर लेकर आया. बर्गर किंग इंडिया के शेयर सोमवार को शेयर बाजार में 92.25 प्रतिशत प्रीमियम के साथ सूचीबद्ध हुए. बर्गर किंग के शेयर सोमवार को बीएसई में 60 रुपये निर्गम मूल्य के मुकाबले 115.35 रुपये पर खुले. इसके बाद शुरुआती कारोबार में कंपनी के शेयर बढ़कर 119.80 के स्तर पर आ गए, जो 99.66 प्रतिशत की बढ़त दर्शाता है.


आईआईएफएल सिक्योरिटीज के हेड ऑफ रिसर्च अभिमन्यू सोफाट ने एबीपी नेटवर्क से बात करते हुए कहा- "शेयर बाजार में प्रीमियम के साथ सूचीबद्ध बर्गर किंग उच्च मूल्यांकन क्षेत्र में पहुंच चुका है. अगर निवेशक अल्पकालिक है तो उसे 116 के उच्चतम स्तर पर बाहर निकल जाना चाहिए. हालांकि, भारत जैसी उपभोग अर्थव्यवस्था द्वारा कंपनी की ताकत और कमाई की दृश्यता को देखते हुए इसमें लंबे समय तक निवेश के बारे मे सोचा जा सकता है."


इसी तरह की बात करते हुए एंजेब ब्रोकिंग लिमिटेड के एसोसिएट इक्विटी एनालिस्ट केशव लाहोटी ने कहा- "लघु कालिक निवेशक फायदा ले सकते हैं. हमारी सलाह लंबे समय के निवेशकों को है कि कंपनी में निवेश को बनाए रखे क्योंकि भारत में अपने कारोबार को बढ़ाने के लिए कंपनी के पास पर्याप्त गुंजाइश है.”


बता दें कि बर्गर किंग इंडिया के शेयरों को इस महीने की शुरुआत में 156.65 गुना अभिदान मिला था और 810 करोड़ रुपये की शुरुआती सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) के लिए बोली का दायरा 59-60 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था. कंपनी का आईपीओ दो दिसंबर को खुला था और चार दिसंबर इसका अंतिम दिन था.


ये भी पढ़ें: Burger King Share Listing: बर्गर किंग की धमाकेदार ओपनिंग, निवेशकों को मिला बंपर प्रीमियम