Bullet Train Project: देश की पहली बुलेट ट्रेन जिसका इंतजार करोड़ों लोगों को है, इसका काम कहां तक पहुंचा है, ये अब जान सकते हैं. केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कल बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट की जानकारी शेयर करने वाला एक वीडियो अपने एक्स अकाउंट से पोस्ट किया. इसके बाद जोरशोर से चर्चा चल रही है कि तय समय पर देश को पहली बुलेट ट्रेन का तोहफा देने की मोदी सरकार की महत्वाकांक्षा समय पर पूरी होगी या नहीं? बुलेट ट्रेन के इस प्रोजेक्ट का नाम मुंबई-अहमदाबाद हाई-स्पीड रेल कॉरिडोर है और इसको लेकर जनता में उत्सुकता है. 


बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट का पहला फेज कहां तक पहुंचा


देश की पहली बुलेट ट्रेन मुंबई से अहमदाबाद के बीच चलाई जानी है जिसके लिए 100 किलोमीटर का पुल तैयार हो चुका है जबकि 250 किलोमीटर तक पिलर यानी खंभे खड़े करने का काम हो गया है. रेल मंत्री ने अपडेट दिया है कि बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट प्रोग्रेस में 251.40 किलोमीटर पर पिलर लग चुके हैं जबकि एलीवेटेड सुपर स्ट्रक्चर 103.24 किलोमीटर का बन चुका है.


100 किलोमीटर तक वायडक्ट कंस्ट्रक्शन पूरा


बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट में अब तक 40 मीटर लंबे फुल स्पैन बॉक्स गर्डर्स के साथ सेगमेंट गर्डर्स को जोड़कर 100 किलोमीटर तक वायडक्ट कंस्ट्रक्शन पूरा किया जा चुका है. ये जानकारी नेशनल हाई-स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ( NHSRCL) ने दी है और रेल मंत्री ने इस अपडेट को अपने वीडियो में जोड़ा है.






क्या होता है वायडक्ट 


ये एक पुल जैसा ढांचा होता है जो दो पिलर को आपस में जोड़कर रखता है. रेलवे के ब्रिज कंस्ट्रक्शन में इसकी काफी अहमियत होती है. इसका निर्माण कार्य आसान नहीं है और बड़ी टेक्नोलॉजिकल फोर्स इस कंस्ट्रक्शन में लगती है.


इन शहरों में हो चुके काम की वीडियो में है झलक


रेल मंत्री ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें गुजरात के कुछ शहरों का नाम मेंशन किया है. इनमें वलसाड, नवसारी, सूरत, वडोदरा और आनंद जिलों से होकर गुजर रहे बुलेट ट्रेन पुल की झलक है जो कि शायद ड्रोन से शूट की गई है. गुजरात की 6 नदियों पर रेलवे ब्रिज का कंस्ट्रक्शन हो रहा है जिनके नाम पार, पूर्णा, मिंधोला, अंबिका, औरंगा और वेंगानिया हैं.


इस वीडियो को लेकर नेटिजन्स अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं. किसी का मानना है कि काम काफी तेजी से चल रहा है जबकि कुछ लोग इसी वीडियो पर कमेंट करके रेलवे मंत्री से भारतीय रेलवे की बेसिक सुविधाओं को लेकर भी सवाल कर रहे हैं.


पहली बुलेट ट्रेन का समय है साल 2026- रेल मंत्री


रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जानकारी दी है कि 2026 तक देश की पहली बुलेट ट्रेन चालू होने की उम्मीद है. बता दें कि पहले साल 2022 तक और फिर साल 2023 तक बुलेट ट्रेन  चलाए जाने का लक्ष्य था जो पूरा नहीं हो पाया लेकिन साल 2026 तक इस हाई-स्पीड ट्रेन के पटरियों पर दौड़ने की उम्मीद है.


2017 में हुआ था बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट का शिलान्यास


साल 2015 में मुंबई से अहमदाबाद के बीच बुलेट ट्रेन शुरू करने का एलान किया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जापान के तत्कालीन पीएम शिंजो आबे ने 14 सितंबर 2017 को अहमदाबाद में इस प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया था. 


खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆
*T&C Apply
https://bit.ly/ekbabplbanhin


ये भी पढ़ें


Rupee Lowest Level: भारतीय रुपये का फिर वही रोना, ऑलटाइम लो पर गिरा-डॉलर के मुकाबले इतना टूटा