नई दिल्लीः बजट में आम लोगों की रूचि पैदा करने के लिए वित्त मंत्रालय ने ट्विटर पर प्रश्न-उत्तर की एक श्रृंखला शुरू की है. ट्विटर उपयोग करने वालों से वित्त मंत्रालय ने सबसे पहला सवाल यह किया है कि 'स्वतंत्र भारत का पहला आम बजट कब पेश किया गया था?'


मंत्रालय ने इस सवाल के चार विकल्प दिए हैं.





वित्त मंत्रालय ने कहा, 'वित्त वर्ष 2019-20 के आम बजट को पेश किये जाने की तारीख करीब है. ऐसे में बजट से जुड़ी जानकारी को ताजा करने का यह अच्छा समय है. आज हम पहले सवाल से शुरू करते हैं. देखते हैं कितने लोग इसका सही उत्तर देते हैं.'


स्वतंत्र भारत का पहला बजट आर के एस चेट्टी ने 26 नवंबर 1947 को पेश किया था. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पांच जुलाई को वित्त वर्ष 2019-20 का पूर्ण बजट पेश करेंगी.


केंद्र के साथ ममता बनर्जी की तल्खी बढ़ी, दिल्ली में पार्टी प्रमुखों की बैठक में नहीं होंगी शामिल


जम्मू कश्मीर: अनंतनाग हमले में शहीद मेजर को रक्षामंत्री और सेना प्रमुख ने दी आखिरी सलामी

जेपी नड्डा ने संभाली बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष की कुर्सी, अमित शाह बने हुए हैं अध्यक्ष

पुलवामा हमले का बदला पूरा, अनंतनाग में मारा गया जैश-ए-मोहम्मद का कमांडर सज्जाद भट्ट