Budget 2022 Poll: 1 फरवरी को वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण (FM Nirmala Sitharaman) अपना चौथा बजट पेश (Budget) करेंगी. इस बार के बजट से आम जनता को काफी उम्मीदें हैं. आम जन से लेकर घर खरीदारों और रियल एस्टेट डेवलपर्स की मांग टैक्स में छूट की मौजूदा सीमा को बढ़ाने की है. ABP Live ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडिल पर एक पोल किया, जिसमें उन्होंने होमलोन के ब्याज पर मिलने वाली टैक्स छूट को लेकर आम जनता की राय जानीं... आइए आपको बताते हैं इस पोल को लेकर पाठकों का क्या मूड रहा-

सवाल - होमलोन के ब्याज पर टैक्स छूट की मौजूदा सीमा को 2 लाख रुपये से बढ़ाकर कितना करना चाहिए?i) 2.5 लाख ii) 3 लाख iii) 5 लाख iv) बदलाव की जरूरत नहीं

5 लाख के पक्ष में है 68.9 फीसदी लोगइस पोल में करीब 659 लोगों ने भाग लिया, जिसमें से 68.9 फीसदी लोगों का मानना है कि होम लोन पर मिलने वाले मौजूदा टैक्स सीमा को 2 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख कर दिया जाना चाहिए. वहीं, 12.7 फीसदी लोगों का मानना है कि इसमें किसी भी तरह का बदलाव न किया जाए यानी इस लिमिट को 2 लाख पर ही स्थिर रखा जाए. 

जानें क्या है राय?इसके अलावा 11.8 फीसदी पाठकों का मानना है कि इस लिमिट को बढ़ाकर 3 लाख कर देना चाहिए और 6.5 फीसदी लोगों की राय है कि सरकार को इस बार के बजट में इस लिमिट को बढ़ाकर 2.5 लाख कर देना चाहिए. 

कैपिटल गेन को भी घटाने की मांग कीरियल एस्टेट डेवलपर्स ने वित्त मंत्री से मांग की है कि होमलोन पर टैक्स छूट की सीमा को बढ़ाकर 5 लाख कर दिया जाए. इसके अलावा रियल एस्टेट लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन को भी घटाने की मांग की गई है. 

क्रेडाई ने भी की मांगरियल एस्टेट बिल्डर्स  की फेडरेशन क्रेडाई (Credai) के प्रेसीडेंट हर्षवर्धन पटोदिया ने भी होमलोन के ब्याज पर मिलने वाली छूट की सीमा को बढ़ाने की मांग की है. इसके अलावा सेक्शन 80सी में भी संशोधन की मांग की जा रही है. इस समय इसमें मिलने वाली छूट की राशि 1.50 लाख है, जिसको बढ़ाने की भी मांग है. 

1 फरवरी को पेश होगा बजटकेंद्रीय वित्त मंत्री 1 फरवरी को सुबह 11 बजे संसद में बजट पेश करेंगी. इससे पहले 31 जनवरी को आर्थिक सर्वेक्षण जारी किया जाएगा. आपको बता दें बजट सत्र की शुरुआत राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण से होगी. 31 जनवरी को राष्ट्रपति सदन के दोनों सदनों को संबोधित करेंगे. यह सत्र दो भाग में बांटा गया है.

यह भी पढ़ें: SBI, PNB और BoB ग्राहकों के लिए जरूरी खबर! 1 फरवरी से बैंक करने जा रहे बड़ा बदलाव, फटाफट चेक कर लें डिटेल्स

E-Shram Card: ई-श्रम कार्ड में आपने कराया है रजिस्ट्रेशन तो खाते में आएंगे 1000 रुपये, जानें किस तरीख को ट्रांसफर होगा पैसा?