नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 2021-22 का आम बजट पेश कर चुकी हैं. इस बजट में सरकार ने हर सेक्टर के लिए अरबों रुपए के प्रावधान किए हैं. आम आदमी है जानने की कोशिश में लगा हुआ है कि उसे यह बजट किस तरह प्रभावित करेगा. आपको बता रहे हैं कि इस बजट से किन सामानों की कीमत बढ़ जाएंगी और किन चीजों की कीमतें कम हो जाएंगी. सरकार ने इंपोर्ट किए जाने वाले कई सामानों पर इंपोर्ट ड्यूटी को बढ़ाया है, तो कई पर इसको कम किया गया है. आइए आसान भाषा में इन बातों को जान लेते हैं.


पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ेंगी


एक बार फिर आम आदमी पर महंगाई की मार देखने को मिल रही है. केंद्र सरकार ने बजट में पेट्रोल पर 2.50 रुपए प्रति लीटर और डीजल पर 4  रुपए प्रति लीटर के हिसाब से एग्री इंफ्रा सेस लगाया है, जिससे इनकी कीमतों में इजाफा होने की संभावना है. पिछले कुछ महीनों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें तेजी से बढ़ी हैं. ऐसे में यह आम आदमी का बजट बिगाड़ सकता है.


कारें और मोबाइल खरीदना होगा महंगा


इस बजट के बाद कारों और मोबाइल की कीमतों में भी वृद्धि हो जाएगी. दरअसल केंद्र सरकार ने ऑटो पार्ट्स पर लगने वाली 7.5 प्रतिशत इंपोर्ट ड्यूटी को बढ़ाकर 15% कर दिया है. इसका असर कारों की कीमतों पर पड़ेगा. वही मोबाइल फोन, चार्जर और हेडफोन पर भी इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ाई गई है. इससे इनकी कीमतों में भी इजाफा हो जाएगा. इंपोर्ट ड्यूटी उन सामानों पर लगाई जाती है जो विदेश से इंपोर्ट किए जाते हैं.


शराब पर लगेगा 100% एग्री इंफ्रा सेस 


केंद्र सरकार ने बजट में घोषणा की है कि शराब पर 100 फ़ीसदी एग्री इंफ्रा सेस लगाया जाएगा. इससे शराब की कीमतें बढ़ जाएंगी. सरकार ने कहा है कि नया एग्री इंफ्रा सेस कल यानी मंगलवार से लागू हो जाएगा. इसके अलावा अल्कोहल युक्त सामानों की कीमतें कल से बढ़ सकती हैं.


सोने और चांदी की कीमतों में आएगी गिरावट


केंद्र सरकार ने सोने और चांदी पर लगने वाली इंपोर्ट ड्यूटी को कम कर दिया है. इससे इनकी कीमतों में गिरावट आने की संभावना है. सोने और चांदी पर इंपोर्ट ड्यूटी 12.5% से घटाकर 7.5%  की गई है. हालांकि सोने-चांदी पर सरकार ने एग्री सेस लगाया है. इसके अलावा तांबे पर भी इंपोर्ट ड्यूटी घटाई गई है. अनुमान लगाया जा रहा है कि सोने और चांदी की कीमतों में आगामी अप्रैल से गिरावट देखी जा सकती है.