कांग्रेस ने वित्त वर्ष 2020-21 के लिए बजट पेश होने से पहले सोमवार को ट्वीट कर कटाक्ष किया कि क्या सरकार जनता की उम्मीदों खरा उतर पाएगी. कांग्रेस ने मोदी सरकार के समक्ष तमाम चुनौतियों को गिनवाया.  कांग्रेस ने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के लिए “सोच और क्रियान्वयन की गतिहीनता” से बाहर निकलकर लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने और सार्थक परिणाम देने की चुनौती है.

Continues below advertisement

कांग्रेस ने ट्वीट कर कही ये बात

बता दें कि पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट किया,“क्या 'अधिकतम नारा, न्यूनतम काम' वाली सरकार बजट -2021 को लेकर भारत की उम्मीदों पर खरा उतर पाएगी?” उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा, “वित्त मंत्री के लिए ‘सोच और क्रियान्वयन की गतिहीनता’ से बाहर निकलकर लोगों को सार्थक परिणाम देने की चुनौती है.” उल्लेखनीय है कि वित्त मंत्री सोमवार को अगले वित्त वर्ष के लिए बजट पेश करेंगी. कोरोना महामारी के बाद यह पहला बजट होगा .

Continues below advertisement

वित्त मंत्री के समक्ष है बड़ी चुनौती

कोरोना संकट के बीच आज देश का आम बजट 2021-22 पेश किया जा रहा है. वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण इस बजट को पेश कर रही है. बता दें कि निर्मला सीतारमण के इस बजट से हर सेक्टर को सरकार द्वारा बड़े ऐलान की उम्मीदें हैं. गौरतलब है कि कोरोना संकट की वजह से इस समय अर्थव्यवस्था मुश्किल दौर से गुजर रही है. इस कारण वित्त मंत्री के समक्ष भी बजट में आर्थिक सुधारों के साथ इकोनॉमी को गति देने की बड़ी चुनौती होगी. अब देखने वाली बात ये होगी कि इस बजट में सरकार कितना उम्मीदों पर  खरा उतरती है.

ये भी पढ़ें

Union Budget 2021 LIVE Streaming: कोविड काल में निर्मला सीतारमण आज पेश करेंगी उम्मीदों का बजट, जानिए कहां-कहां देखें

जनवरी में GST कलेक्शन ने तोड़े अब तक के सारे रिकार्ड, एक लाख 20 हजार करोड़ के करीब पहुंचा आंकड़ा