Stock Market Closing On 28 August 2024: ऊपरी लेवल पर मुनाफावसूली लौटने के चलते भारतीय शेयर बाजार बुधवार के कारोबारी सत्र में मामूली तेजी के साथ बंद हुआ है. बाजार को नीचे जाने में बैंकिंग और एफएमसीजी स्टॉक्स का योगदान रहा है. आज के सत्र में मिड-कैप और स्मॉल-कैप शेयरों में भी बिकवाली देखने को मिली है. आज का कारोबार खत्म होने पर बीएसई सेंसेक्स 74 अंकों की उछाल के साथ 81,785 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 34 अंकों की तेजी के साथ 25,052 अंकों पर क्लोज हुआ है. 

Continues below advertisement

चढ़ने-गिरने वाले शेयर्स 

बाजार का स्टार शेयर टाटा का Trent रहा है. ट्रेंट का शेयर 7325 रुपये के हाई पर जा पहुंचा और बाजार बंद होने पर 5.42 फीसदी के उछाल के साथ 7242 रुपये पर क्लोज हुआ है. इसके अलावा आज के कारोबार में भारती एयरटेल 2.20 फीसदी, इंफोसिस 1.95 फीसदी, इंडसइंड बैंक 1.95 फीसदी, सन फार्मा 1.95 फीसदी, टेक महिंद्रा 0.69 फीसदी, महिंद्रा एंड महिंद्रा 0.58 फीसदी, बजाज फाइनेंस 0.50 फीसदी, जेएसडब्ल्यु स्टील 0.45 फीसदी, टीसीएस 0.32 फीसदी के उछाल के साथ क्लोज हुआ है. गिरने वाले स्टॉक्स में एशियन पेंट्स 1.24 फीसदी, मारुति सुजुकी 1.11 फीसदी, नेस्ले 1.02 फीसदी, कोटक महिंद्रा बैंक 0.91 फीसदी, एसबीआई 0.91 फीसदी, एक्सिस बैंक 0.88 फीसदी की गिरावट के साथ क्लोज हुआ है.     

मार्केट कैप में गिरावट 

सेंसेक्स-निफ्टी में तेजी के बावजूद मिड-कैप और स्मॉल-कैप स्टॉक्स में गिरावट के चलते बाजार के मार्केट कैप में मामूली गिरावट देखने को मिला है. बीएसई पर लिस्टेड स्टॉक्स का मार्केट कैप 462.97 लाख करोड़ रुपये पर क्लोज हुआ है जो पिछले सत्र में 463.14 लाख करोड़ रुपये रहा था. यानि आज के सत्र में 17,000 करोड़ रुपये का निवेशकों को नुकसान हुआ है. 

Continues below advertisement

सेक्टरोल अपडेट 

आज के कारोबार में आईटी शेयरों में जोरदार तेजी रही. निफ्टी का आईटी इंडेक्स 685 अंकोों के उछाल के साथ क्लोज हुआ है. जबकि फार्मा, इंफ्रा, हेल्थकेयर शेयरों में भी तेजी देखने को मिली है. लेकिन बैंकिंग, ऑटो, एफएमसीजीस, मेटल्स,एनर्जी और ऑयल एंड गैस सेक्टर के शेयर गिरकर बंद हुए. आज के कारोबार में मिड-कैप और स्मॉल-कैप शेयरों में भी मुनाफावसूली देखने को मिली है.    

ये भी पढ़ें 

Amitabh Bachchan: अमिताभ बच्चन की फैमिली ऑफिस ने खरीदी Swiggy में हिस्सेदारी, डील की रकम का खुलासा नहीं