Gold-Silver Price Today: पिछले कुछ हफ्तों से लगातार तेजी के बाद देश में आखिरकार सोने-चांदी की कीमतों में कुछ गिरावट आने के संकेत मिल रहे हैं. हालांकि, सोने की कीमत में गिरावट बहुत ज्यादा तो नहीं आई है, लेकिन इससे उन खरीदारों को राहत मिल सकती है जो लंबे वक्त से खरीदारी का इंतजार कर रहे थे.

Continues below advertisement

अगले हफ्ते से नवरात्रि की शुरुआत हो रही है और इसके साथ ही साथ एक के बाद एक त्योहार आने वाले हैं. शादी-ब्याह का सीजन भी आने वाला है. ऐसे में एक्सपर्ट्स का मानना है कि सोने की कीमतें फिर से बढ़ सकती हैं और आने वाले दिनों में इसमें रिकॉर्ड तोड़ तेजी आ सकती है. आमतौर पर फेस्टिव सीजन होने की वजह से सितंबर और अक्टूबर के महीने सोने की मांग ज्यादा रहती है. इस दौरान लोग सोने की अच्छी-खासी खरीदारी करते हैं.

बाजार को अब 17 सितंबर का इंतजार 

चूंकि, पिछले कुछ दिनों से देश में सोने की कीमतें आसमान छू रही हैं इसलिए लोग चाहकर भी सोने पर निवेश नहीं कर पा रहे हैं. बावजूद इसके आभूषण विक्रेताओं को डिमांड बढ़ने की उम्मीद है क्योंकि नवरात्रि, दशहरा, धनतेरस, दिवाली और शादियों के मौसम में लोग पारंपरिक रूप से सोने या चांदी के गहनों की खरीदारी करते हैं. अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोना स्थिर है और अब 3600 डॉलर प्रति औंस के करीब है. ऐसा इसलिए क्योंकि बाजार को अब 17 सितंबर, 2025 को होने वाली फेड रिजर्व की बैठक में ब्याज दरों में कटौती का इंतजार है. 

Continues below advertisement

कितनी है आज सोने-चांदी की कीमत?

सोमवार, 15 सितंबर को भारत में 24 कैरेट सोने की कीमत 110 रुपये प्रति 10 ग्राम की मामूली गिरावट के साथ 1,11,060 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गई है. वहीं, 22 कैरेट सोने की कीमत आज 100 रुपये घटकर 1,01,800 रुपये हो गई.  इसी तरह से 18 कैरेट सोने की कीमत भी 80 रुपये प्रति 10 ग्राम घटकर 83,290 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई.

इसी के साथ 24 कैरेट सोने के 100 ग्राम की कीमत अब 11,10,600 रुपये हो गई है, और 22 कैरेट सोने के 100 ग्राम की कीमत अब 10,18,00 रुपये हो गई है. भारत में चांदी की कीमतें बीते दो दिनों से एक समान बनी हुई हैं इसलिए 1 किलो चांदी की कीमत 133,000 रुपये है. जबकि भारत में 100 ग्राम चांदी की रिटेल कीमत इस वक्त 13,300 रुपये है.

MCX पर सोने-चांदी का भाव 

आज सुबह एमसीएक्स पर 3 अक्टूबर का सोना वायदा 0.13 परसेंट की गिरावट के साथ 1,09,100 रुपये पर कारोबार कर रहा था. वहीं, MCX पर 5 दिसंबर को डिलीवर होने वाली चांदी की वायदा कीमत 0.01 परसेंट की बढ़त के साथ 1,28,848 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही है. 

कुछ बड़े शहरों में सोने के दाम 

  • चेन्नई में आज 24 कैरेट का 10 ग्राम सोना 1,11,060 रुपये में बिक रहा है. वहीं, 22 कैरेट सोने की कीमत 1,01,800 रुपये प्रति 10 ग्राम है. 
  • बेंगलुरु और हैदराबाद में आज 22 कैरेट सोने की कीमत 1,01,800 रुपये प्रति 10 ग्राम है, जबकि 24 कैरेट सोने का भाव 1,11,060  रुपये प्रति 10 ग्राम है. 
  • मुंबई में 22 कैरेट सोने का भाव 1,01,800 रुपये प्रति 10 ग्राम है. वहीं, इतने ही ग्राम का 24 कैरेट का सोना 1,11,060 रुपये में बिक रहा है. 

ये भी पढ़ें:

ITR Filing: क्या होगा अगर आज आईटीआई फाइल करना मिस गए थे तो? यहां पूरी हाजिर है जानकारी