BPCL News: अगर आप भी घर पर खाली बैठे कुछ कमाई करने की सोच रहे हैं तो BPCL आपको यह मौका दे रहा है. देश की सरकारी कंपनी आपको बिना कुछ किए पूरे 1000 रुपये का गिफ्ट वाउचर दे रही है. इसके लिए आपको सिर्फ एक सिंपल से सवाल का उत्तर देना है और वो 1000 रुपये आपके हो जाएंगे. BPCL ने इस बारे में ट्वीट करके जानकारी दी है.
BPCL ने किया ट्वीटBPCL ने अपने ऑफिशियल ट्विटर पर ट्वीट में लिखा है कि इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) भविष्य हैं. चार्जिंग स्टेशन को स्थापित करना बीपीसीएल का एक हरित कल के लिए प्रौद्योगिकी को अपनाने का तरीका है.
कमेंट में लिखें सही उत्तरआपको बता दें जो भी लोग सवाल का सही जबाव देंगे उनको 1,000 रुपये का गिफ्ट वाउचर जीतने का मौका मिलेगा. इसके लिए आपको नीचे कमेंट में सही उत्तर का चुनाव करना है.
सवाल - मध्यम से लंबी अवधि में कितनी ईवी चार्जिंग सुविधाएं, बीपीसीएल स्थापित करने की योजना बना रही है?i) 1000ii) 3000iii) 5000iv) 7000
देना होगा सही उत्तरआपको इस सवाल का सही उत्तर देना है. आपको उत्तर बीपीसीएल के ऑफिशियल ट्विटर पर कमेंट सेक्शन में जाकर देना होगा, जिन भी लोगों का उत्तर सही होगा उनको ये गिफ्ट वाउचर कंपनी की ओर से दिया जाएगा.
तीन लोगों को करना होगा टैगइसके अलावा आपको इसको पास करने के लिए अपने तीन दोस्तों को टैग भी करना होगा. इसके लिए आपको #BharatPetroleum का इस्तेमाल करना होगा.
10,000 करोड़ का होगा निवेशआपको बता दें सार्वजनिक क्षेत्र की भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लि. (बीपीसीएल) ने हाल ही में बताया है कि कंपनी को प्राप्त लाइसेंस के तहत आने वाले शहरों में गैस वितरण नेटवर्क स्थापित करने को पांच साल में 10,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. बीपीसीएल ने पीएनजीआरबी की 11वें दौर की बोली में छह भौगोलिक क्षेत्रों में वाहनों को सीएनजी और पाइप के जरिये खाना पकाने की रसोई गैस की आपूर्ति के लिये लाइसेंस हासिल किये हैं.
यह भी पढ़ें: Aadhaar Card: आपकी भी हो गई है शादी तो Aadhaar में फटाफट करा लें ये अपडेट, वरना हो सकती है बड़ी परेशानी