Dream Project: उत्तर प्रदेश में फिल्म सिटी का सपना अब हकीकत में तब्दील होने जा रहा है. प्रदेश सरकार ने नोएडा में फिल्म सिटी के लिए फिल्म निर्माता बोनी कपूर और रियल एस्टेट डेवलपर भूटानी ग्रुप की कंपनी बेव्यू प्रोजेक्ट्स (Bayview Projects) को चुना है. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) के पास इंटरनेशनल फिल्म सिटी (International Film City) विकसित करने के प्रोजेक्ट को नई उड़ान मिल जाएगी. प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) इस प्रोजेक्ट को लेकर बहुत उत्साहित हैं. यह उनके पसंदीदा प्रोजेक्ट्स में एक के तौर पर गिना जाता है.


टी-सीरीज, अक्षय कुमार और केसी बोकाडिया की कंपनी को पछाड़ा 


जानकारी के अनुसार, बोली प्रक्रिया के बाद फिल्म सिटी प्रोजेक्ट बेव्यू प्रोजेक्ट्स को देने का फैसला किया गया. इस प्रोजेक्ट के लिए टी-सीरीज, सुपरस्टार अक्षय कुमार की कंपनी और फिल्म निर्माता केसी बोकाडिया की कंपनी ने भी बोली लगाई थी. इस ग्रीनफील्ड प्रोजेक्ट के लिए वित्तीय बोली मंगलवार दोपहर को यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) द्वारा खोली गई.


18 फीसदी रेवेन्यू मिलेगा सरकार को 


बेव्यू प्रोजेक्ट्स ने फिल्म सिटी के लिए राज्य सरकार को सबसे ज्यादा 18 फीसदी राजस्व हिस्सेदारी की पेशकश की. कंपनी की बोली टी-सीरीज, सुपरसोनिक टेक्नोबिल्ड (अक्षय कुमार द्वारा समर्थित), मैडॉक फिल्म्स और 4 लायंस फिल्म्स (केसी बोकाडिया द्वारा समर्थित) जैसे अन्य दावेदारों से आगे निकल गई. फिल्म सिटी को पीपीपी मॉडल के तहत विकसित किया जाएगा. 


1000 एकड़ जमीन पर बनाई जाएगी फिल्म सिटी 


इंटरनेशनल फिल्म सिटी नोएडा के पास यमुना एक्सप्रेसवे के किनारे सेक्टर 21 में 1000 एकड़ से अधिक जमीन पर बनाई जाएगी. प्रोजेक्ट का पहला चरण 230 एकड़ में होगा. इसमें 220 एकड़ कमर्शियल यूज और 780 एकड़ का इस्तेमाल इंडस्ट्रियल यूज के लिए किया जाएगा. फिल्म सिटी प्रोजेक्ट के लिए तीसरी बार निविदा जारी की गई थी. नवंबर, 2021 और जुलाई, 2022 में निवेशकों ने रुचि नहीं दिखाई थी. हालांकि, 30 सितंबर, 2023 को जारी की गई तीसरी निविदा सफल रही.


बेव्यू प्रोजेक्ट्स ने फिल्म सिटी के लिए बनाया ज्वॉइंट वेंचर 


बेव्यू प्रोजेक्ट्स ने फिल्म सिटी के लिए दो अन्य कंपनियों परमेश कंस्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड और नोएडा साइबरपार्क प्राइवेट लिमिटेड के साथ जॉइंट वेंचर बनाया है. बेव्यू प्रोजेक्ट्स के पास कंसोर्टियम में 48 फीसदी इक्विटी है. परमेश कंस्ट्रक्शन और नोएडा साइबरपार्क के पास 26-26 फीसदी इक्विटी है. नोएडा में फिल्म सिटी के विकास से राज्य में फिल्म उद्योग को बढ़ावा मिलने और रोजगार पैदा होने की उम्मीद है.


ये भी पढ़ें 


Tata Motors: टाटा मोटर्स ने मारुती को छोड़ा पीछे, बनी सबसे मूल्यवान ऑटो कंपनी, ऑल टाइम हाई पर पहुंचे शेयर