Boat IPO: Boat ब्रांड्स के नाम से ईयरफोंस और स्मार्टवॉच बेचने वाली कंपनी ईमैजिन मार्केटिंग अपना आईपीओ लेकर आ रही है. कंपनी ने 2,000 करोड़ रुपये का आईपीओ लाने के सेबी के पास ड्रॉफ्ट पेपर (DRHP) दाखिल कर दिया है.


ड्रॉफ्ट पेपर के मुताबिक कंपनी 900 करोड़ का फ्रेश इश्यू लेकर आएगी और 1100 करोड़ ऑफर फॉर सेल के तहत शेयर्स बेचे जाएंगे. कंपनी आईपीओ से मिले रकम से कर्ज का भुगतान करेगी. बीते साल बोट ने Qualcomm Venture से 50 करोड़ रुपये जुटाये थे तब कंपनी का वैल्यूएशन 2200 करोड़ रुपये आंका गया था. लेकिन आईपीओ के जरिए कंपनी 1.5 से 2 अरब डॉलर के वैल्यूएशन के  आधार पर पैसे जुटाएगी. 


बोट ने आईपीओ के लिए एक्सिस कैपिटल, क्रेडिट सुईस सिक्योरिटीज, आईसीआईसीआई सिक्योरिटिज को बुक रनिंग लीड मैनेजर्स नियुक्त किया है. 2016 में Boat कंपनी की स्थापना की गई थी. जो ईयरफोंस, स्पीकर्स और स्मार्टवॉच क्षेत्र का दिग्गज लीडर के तौर पर उभरा है. 31 मार्च को खत्म हुए पिछले वित्त वर्ष 2020-21 में कंपनी का रेवेन्यू 1500 करोड़ रुपये रहा था जिसपर 78 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. 


हालांकि Boat तब अपना आईपीओ लाने की प्लानिंग कर रही जब 2021 में आए आईपीओ की बाजार में गिरावट के दौरान जमकर पिटाई हुई है. जिसके बाद आईपीओ लाने वाली कंपनियों के साथ निवेशकों में एक डर का माहौल है. कई दिग्गज कंपनियां जो आईपीओ लाई थी वे अपने इश्यू प्राइस से 50 फीसदी से ज्यादा नीचे आ चुकी हैं. 


यह भी पढ़ें: 
7th Pay Commission: बड़ी खुशखबरी, DA में हो गया 3 फीसदी का इजाफा, सरकार ने किया ऐलान, जानें अब कितना मिलेगा DA?


7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों को इस हफ्ते मिलेगी बड़ी खुशखबरी, DA एरियर पर आया ये अपडेट, जानें किस दिन खाते में आएंगे 2 लाख रुपये?