Stock Market Closing On 16th September 2022: हफ्ते का आखिरी कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार के लिए बेहद निराशाजनक रहा है. ग्लोबल कारणों और देसी-विदेशी निवेशकों की बिकवाली के चलते बाजार औंधे मुंह जा गिरा. सेंसेक्स 59000 के नीचे जा फिसला है. आज का कारोबार खत्म होने पर  मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 1093 अंकों की गिरावट के साथ 58,840 तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 345 अंकों की गिरावट के साथ 17,530 अंकों पर क्लोज हुआ है. 

शुक्रवार के ट्रेडिंग सेशन में भारी बिकवाली के चलते बाजार में सभी सेक्टर्स के शेयर लाल निशान में बंद हुए.  बैंक निफ्टी 1.05 फीसदी गिरकर बंद हुआ है  निफ्टी ऑटो 2.71 फीसदी, निफ्टी आईटी 3.71 फीसदी, निफ्टी एफएमसीजी 1.93 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ. ऑयल एंड गैस सेक्टर, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स के शेयर भी गिरावट देखी गई. निफ्टी के 50 शेयरों में केवल 2 शेयर हरे निशान में बंद हुए बाकी 48 शेयरों में गिरावट रही. तो सेंसेक्स के 30 शेयरों में केवल एक शेयर हरे निशान में क्लोज हुआ है  बाकी 29 शेयर लाल निशान में बंद हुए. 

BSE पर कुल 3,610 शेयरों की ट्रेडिंग हुई जिसमें 980  शेयर तेजी के साथ तो  2525 शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं. 105 शेयरों का भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ है. आज के ट्रेडिंग सेशन में 247 शेयर में अपर सर्किट लगा था तो 211 शेयरों में लोअर सर्किट के साथ बंद हुए.  शेयर बाजार का मार्केट कैपिटलाइजेशन घटकर 279.82 लाख करोड़ रुपये रहा है. 

चढ़ने वाले शेयरर्सआज के कारोबारी सत्र में इंडसइंड बैंक 2.63 फीसदी, डेल्टा कोर्प 1.83 फीसदी, मैक्स फाइनैंशियल 1.22 फीसदी, सिप्ला 0.99 फीसदी, गेल 0.77 फीसदी, इंडस टॉवर 0.22 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है.  

गिरावट वाले शेयरगिरने वाले शेयरों पर नजर डालें तो अल्ट्राटेक सीमेंट 4.51 फीसदी, टेक महिंद्रा 4.45 फीसदी, इंफोसिस 3.69 फीसदी, महिंद्रा 3.52 फीसदी, विप्रो 3.19 फीसदी, टीसीएस 3.08 फीसदी, नेस्ले 3.02 फीसदी, रिलायंस 2.44 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है.  

ये भी पढ़ें-

Patanjali Group IPO:पतंजलि ग्रुप की 4 कंपनियों का बाबा रामदेव लेकर आयेंगे आईपीओ, पतंजलि वेलनेस का IPO आ सकता है सबसे पहले

Forbes Real Time Billionaires: 155.5 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ Gautam Adani बने दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स