X and LinkedIn: अगर हम आप से कहें कि दुनिया के सबसे रईस इंसान एलन मस्क को हो रहे नुकसान से सत्य नडेला को जमकर फायदा हो रहा है. ऐसे में आपको यह समझना मुश्किल हो जाएगा कि आखिर यह कैसे हो सकता है, मगर हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे किसी का घाटा सीधे-सीधे किसी के जबरदस्त फायदे में तब्दील होता जा रहा है.


सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर घटे विज्ञापन


हम बात कर कर रहे हैं, एलन मस्क द्वारा खरीदी गई सोशल मीडिया कंपनी ट्विटर (Twitter) के बारे में, जो कि अब X बन चुकी है. साथ ही माइक्रोसॉफ्ट के स्वामित्व वाली कंपनी लिंक्डइन है. माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लगातार विज्ञापनों की संख्या कम होती जा रही है. उधर, प्रोफेशनल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म लिंक्डइन की विज्ञापन से होने वाली कमाई में जबरदस्त उछाल आया है. 


लिंक्डइन पर विज्ञापन का आंकड़ा 4 अरब डॉलर रहा


इनसाइडर इंटेलिजेंस की रिपोर्ट के अनुसार, 2023 में लिंक्डइन पर विज्ञापन का आंकड़ा लगभग 4 अरब डॉलर रहा है. इसमें सालाना आधार पर 10.1 फीसदी का उछाल आया है. उम्मीद जताई जा रही है कि 2024 में यह आंकड़ा लगभग 14 फीसदी बढ़ सकता है. दूसरी तरफ X को विज्ञापन देने वाली कंपनियों की संख्या लगातार कम होती जा रही है. 


नीलामी के जरिए भी बेचे जा रहे विज्ञापन 


फाइनेंशियल टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, मार्केटिंग एजेंसी और विज्ञापन उद्योग के आंकड़ों के आधार पर कहा जा सकता है कि लिंक्डइन पर डिमांड के चलते विज्ञापन के रेट बढ़ते जा रहे हैं. इन्हें नीलामी के जरिए भी बेचा जा रहा है. कुछ मामलों में कीमत लगभग 30 फीसदी तक बढ़ चुकी है. 


बड़े ब्रांड्स X से बना रहे दूरी


दूसरी तरफ बड़े ब्रांड्स X से दूरी बना रहे हैं. इसकी वजह से लिंक्डइन अपने लगभग 1 अरब यूजर्स का इस्तेमाल बेहतर विज्ञापन डील पाने के लिए कर रही है. विशेषज्ञ इसे लिंक्डइन सीजन के नाम से बुला रहे हैं. उनका कहना है कि पिछले एक साल में X ज्यादातर विज्ञापनदाताओं ने लिंक्डइन पर जाने का फैसला लिया है. 


मस्क ने डिजनी के सीईओ बॉब ईगर पर बोला था हमला


एलन मस्क ने इसी महीने की शुरुआत में डिजनी के सीईओ बॉब ईगर पर हमला बोला था. एंटरटेनमेंट सेक्टर की दिग्गज कंपनी डिजनी ने X पर से अपने विज्ञापन हटाने का फैसला किया था. मस्क ने इस फैसले की आलोचना करते हुए कहा था कि बॉब ईगर को सीईओ के पद से हटा देना चाहिए. उन्होंने कहा था कि एडवरटाइजिंग बॉयकॉट से कंपनी खत्म हो जाएगी. सारी दुनिया देखेगी कि कैसे विज्ञापन देने वालों ने एक कंपनी को मार दिया. हम इस घटना को विस्तार से लिखेंगे


मस्क पर यहूदी विरोधी कंटेंट को बढ़ावा देने का आरोप


पिछले कुछ हफ्तों में एप्पल, कॉमकास्ट/एनबीसी यूनिवर्सल, डिजनी, वार्नर ब्रदर्स, आईबीएम, डिस्कवरी, पैरामाउंट ग्लोबल, लायंसगेट और यूरोपियन कमीशन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर विज्ञापन बैन लगा दिया है. इन कंपनियों ने एलन मस्क पर यहूदी विरोधी कंटेंट (anti-Semitic content) को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है.


ये भी पढ़ें 


Flashback 2023: इस साल डूब गई ये कंपनियां, चीन-अमेरिका की दिग्गज कंपनियों ने डाले हथियार, जानिए पूरी लिस्ट