Bharti Hexacom Listing: दिग्गज टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल की सब्सिडियरी भारती हेक्साकॉम के शेयरों की लिस्टिंग आज घरेलू शेयर बाजार में हो गई है. भारती हेक्साकॉम के शेयर बीएसई पर करीब 33 फीसदी प्रीमियम के साथ 755.20 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुए हैं. भारती हेक्साकॉम ने आईपीओ का प्राइस बैंड 542-570 रुपये प्रति शेयर फिक्स किया था.


NSE पर लिस्टिंग प्राइस क्या रहा


NSE पर भारती हेक्साकॉम का लिस्टिंग प्राइस 755 रुपये प्रति शेयर पर रहा है. आज इसकी लिस्टिंग से साफ है कि शेयर बाजार ने भारती एयरटेल की इस सब्सिडियरी की एंट्री को जोरदार सलामी दी है. यही वजह है कि आज गिरते बाजार में भी शानदार लिस्टिंग का तोहफा इसके निवेशकों को मिला है. 


लिस्ट होते ही हर शेयर पर निवेशकों को 185 रुपये का फायदा


भारती हेक्साकॉम के हर एक शेयर पर निवेशकों को 185 रुपये प्रति शेयर का मुनाफा हुआ है. एनएसई पर 185 रुपये तो बीएसई पर 185.20 रुपये प्रति शेयर के फायदे से निवेशकों को अच्छी कमाई हुई है और इस आईपीओ में लिस्टिंग गेन हासिल हुआ है. शेयर शुरुआती ट्रेड में लिस्ट होते ही 767 रुपये प्रति शेयर तक की ऊंचाई पर भी गया जिससे इंवेस्टर्स का लाभ और ज्यादा बढ़ गया. 


आईपीओ के बारे में जानें डिटेल्स


भारती हेक्साकॉम का 4275 करोड़ रुपये का आईपीओ निवेशकों के लिए 3 अप्रैल 2024 से 5 अप्रैल 2024 तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था. यह इश्यू पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए आया है और इसमें एक भी फ्रेश शेयर जारी नहीं किए गए. आईपीओ के जरिए भारती हेक्साकॉम के कुल 7.5 करोड़ शेयरों की बिक्री की गई है.


कैसा रहा था भारती हेक्साकॉम के आईपीओ का रिस्पॉन्स


भारती हेक्साकॉम का आईपीओ कुल 29.88 गुना सब्सक्राइब हुआ था और इसमें भी खास तौर पर संस्थागत निवेशकों का कोटा कुल 48.57 गुना ओवरसब्सक्राइब हुआ. गैर संस्थागत निवेशकों की कैटगरी 10.52 गुना सब्सक्राइब हुई जबकि रिटेल निवेशकों का कोटा 2.83 गुना सब्सक्राइब हुआ था.


जानें आईपीओ में किसका कितना हिस्सा बिका


टेलीकम्यूनिकेशंस कंसलटेंट्स ऑफ इंडिया (TCIL) ऑफर फॉर सेल के जरिए 7.5 करोड़ शेयर्स या 15 फीसदी हिस्सेदारी इस आईपीओ में बेच चुकी है. भारती हेक्साकॉम में सुनील भारती मित्तल के भारती एयरटेल (Bharti Airtel) की 70 फीसदी हिस्सेदारी है और 30 फीसदी हिस्सेदारी टीसीआईएल (TCIL) के पास है.


ये भी पढ़ें


Stock Market Opening: शेयर बाजार की सुस्त शुरुआत, सेंसेक्स 74,900 के नीचे-निफ्टी में गिरावट