Bharti Airtel Result: देश की दूसरी सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल (Bharti Airtel) के मुनाफे में शानदार इजाफा देखने को मिला है. चालू वित्त वर्ष 2021-22 की जुलाई-सितंबर तिमाही (Quarter 2 Results) में कंपनी का शुद्ध लाभ 1,134 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. वित्त वर्ष 2022 की पहली यानी अप्रैल-जून 2021 तिमाही में कंपनी का मुनाफा 283 करोड़ रुपये रहा था. कंपनी ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि वित्त वर्ष 2020-21 की दूसरी तिमाही में कंपनी को 763 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था.


4जी ग्राहकों में हुआ है इजाफा
कंपनी ने कहा कि 4जी ग्राहकों में तेजी से इजाफा हो रहा है, जिसकी वजह से कारोबारी गतिविधियों में तेजी देखी जा रही है. एयरटेल ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि तिमाही के दौरान उसकी एकीकृत आय सालाना आधार पर 13 फीसदी बढ़कर 28,326.4 करोड़ रुपये रही है. 


6 महीने में 30 फीसदी का रिटर्न
आपको बता दें कंपनी ने निवेशकों की भी बंपर कमाई कराई है. पिछले 6 महीने में इस शेयर ने निवेशकों को करीब 30 फीसदी से भी ज्यादा का रिटर्न दिया है. वहीं, आज के कारोबार के बाद भी कंपनी का शेयर बढ़त के साथ 715.55 के लेवल पर बंद हुआ है. वहीं, एक महीने में कंपनी का शेयर 5.01 फीसदी बढ़ा है. 


एक साल में दिया 60 फीसदी का रिटर्न
इसके अलावा अगर एक साल की बात करें तो इस अवधि में कंपनी ने निवेशकों को 60.36 फीसदी का रिटर्न दिया है. सिर्फ एक साल में कंपनी का शेयर 269.33 रुपये बढ़ा है. इस बढ़त के बाद आज कंपनी का स्टॉक 715.55 रुपये के लेवल पर बंद हुआ है. 


148 करोड़ हो गए कंपनी के ग्राहक
आपको बता दें दुनिया के 16 देशों में एयरटेल के ग्राहकों की संख्या 148 करोड़ पर पहुंच गई है. कंपनी का कुल पूंजीगत व्यय सितंबर तिमाही में 6,972 करोड़ रुपये रहा. भारती एयरटेल के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी गोपाल विट्टल ने कहा कि सरकार के हाल में दूरसंचार उद्योग के लिये सुधारों की घोषणा से उद्योग और निवेश करने में सक्षम होगा. उन्होंने कहा, ‘‘हमें उम्मीद है कि सुधारों की गति जारी रहेगी और उद्योग को प्रभावित करने वाले सभी पुराने मुद्दों का समाधान किया जाएगा.’


यह भी पढ़ें: 


Gold Silver Price Today: धनतेरस के दिन महंगा हो गया सोना-चांदी, खरीदारी से पहले चेक करें लेटेस्ट रेट्स


Sapphire Foods IPO: 9 से 11 नवंबर के बीच इस कंपनी में लगाएं 14,160 रुपये, सिर्फ 10 दिन में दोगुना हो सकता है पैसा!