भारती एयरटेल देश के सबसे बड़े कारोबारी समूहों में से एक है. एयरटेल दशकों तक देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम रही है. अभी कंपनी का कारोबार भारत के अलावा भी कई अन्य देशों में चलता है. पारंपरिक टेलीकॉम सर्विसेज के साथ ही अब भारती एयरटेल सैटेलाइट इंटरनेट सेवाएं दे रही हैं. स्वाभाविक है कि इतनी बड़ी कंपनी के टॉप अधिकारी करोड़ों में सैलरी पाते होंगे, लेकिन यह जानकर आपको हैरानी हो सकती है कि भारती एयरटेल में चैयरमैन से भी ज्यादा सैलरी पाने वाले लोग हैं.


चेयरमैन से इतना ज्यादा रहा मेहनताना


कंपनी की सालाना रिपोर्ट में कंपनी के टॉप अधिकारियों की सैलरी के बारे में जानकारी दी गई है. रिपोर्ट के अनुसार, भारती एयरटेल के चेयरमैन सुनील मित्तल का वित्त वर्ष 2022-23 में कुल मेहनताना 16.77 करोड़ रुपये रहा. कंपनी के मैनेजिंग डाइरेक्टर गोपाल विट्टल की सैलरी उनसे ज्यादा रही. पिछले वित्त वर्ष के दौरान विट्टल का कुल मेहनताना 16.84 करोड़ रुपये रहा.


इस कारण 2022-23 में आ गया फर्क


रिपोर्ट से इसके कारण का भी पता चलता है. दरअसल चेयरमैन मित्तल की सैलरी व भत्तों में कोई खास बदलाव नहीं हुआ. उन्हें वित्त वर्ष 2021-22 में जितनी सैलरी व जितने भत्ते मिल रहे थे, वित्त वर्ष 2022-23 में वे लगभग उसी स्तर पर रहे. मित्तल की सालाना सैलरी और भत्ते पिछले वित्त वर्ष के दौरान 10.06 करोड़ रुपये रहे. दूसरी ओर विट्टल के मामले में सालाना 10.4 फीसदी की बढ़ोतरी हुई और आंकड़ा पिछले वित्त वर्ष में 10.09 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.


साल भर पहले था मामूली फर्क


इससे पहले वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान मित्तल का कुल सालाना मेहनताना एमडी विट्टल से ज्यादा था, लेकिन दोनों के कुल मेहनताने में बहुत ज्यादा फर्क नहीं था. वित्त वर्ष 2021-22 में जहां मित्तल का कुल मेहनताना 15.39 करोड़ रुपये रहा था, वहीं विट्टल को कंपनी से कुल 15.25 करोड़ रुपये मिले थे. उसके बाद पिछले वित्त वर्ष के दौरान जैसे ही विट्टल की सालाना सैलरी व भत्तों में बढ़ोतरी हुई, उनका कुल मेहनताना चेयरमैन मित्तल से पार निकल गया.


इस तरह बना मेहनताना


कंपनी की सालाना रिपोर्ट के अनुसार, पिछले वित्त वर्ष के दौरान विट्टल के 16.84 करोड़ रुपये के कुल मेहनताने में 10.09 करोड़ रुपये की सैलरी व भत्ते के अलावा कुछ अन्य कंपोनेंट भी शामिल रहे. उन्हें 6.74 करोड़ रुपये का परफॉर्मेंस से जुड़ा इन्सेन्टिव मिला. इसके अलावा विट्टल को कुछ अतिरिक्त सुविधाएं भी मिलीं. वहीं मित्तल के 16.77 करोड़ रुपये के मेहनताने में सैलरी-भत्ते के 10.06 करोड़ रुपये, परफॉर्मेंस लिंक्ड इन्सेन्टिव के 4.5 करोड़ रुपये और अतिरिक्त सुविधाओं के 2.2 करोड़ रुपये शामिल रहे.


ये भी पढ़ें: सिर्फ सब्जियां ही नहीं, आम लोगों के लिए दूध भी दुर्लभ... साल भर में 10 फीसदी बढ़ चुके हैं दाम