Bharat Dynamics Stock Update: डिफेंस सेक्टर की मल्टीबैगर सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी भारत डायनामिक्स के बोर्ड ने 10 रुपये के फेस वैल्यू के एक शेयर को 5 रुपये के फेस वैल्यू वाले दो शेयरों में विभाजित करने की मंजूरी दे दी है. कंपनी के बोर्ड ने शेयरधारकों को 8.50 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से डिविडेंड भी देने की घोषणा की है. 


बोर्ड ने स्टॉक स्प्लिट पर लगाई मुहर 


रक्षा मंत्रालय की पीएसयू भारत डायनामिक्स की बोर्ड की गुरुवार 21 मार्च 2024 को बोर्ड बैठक हुई. बोर्ड बैठक में भारत डायनामिक्स के 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर को 5 रुपये के फेस वैल्यू वाले दे शेयरों में बांटने पर अपनी मुहर लगा दी है. उदाहरण के लिए अगर किसी निवेशक के पास अभी भारत डायनामिक्स के 10 रुपये के फेस वैल्यू 25 शेयर हैं तो इस स्टॉक स्प्लिट के बाद शेयरधारक के पास 5 रुपये के फेस वैल्यू वाले 50 शेयर्स होंगे. 


स्टॉक को अफोर्डेबल बनाने में मिलेगी मदद


रेग्यूलेटरी फाइलिंग में भारत डायनामिक्स ने शेयर विभाजित करने के फैसले का कारण बताते हुए कहा कि कैपिटल रीस्ट्रक्चरिंग के दीपम (DIPAM) के गाइडलाइंस को पूरा करने के लिए ये फैसला लिया गया है. साथ ही स्टॉक को बांटने के बाद ज्यादा से ज्यादा छोटे निवेशक स्टॉक खरीद सकेंगे. साथ ही इस फैसले के जरिए स्टॉक मार्केट में कंपनी के शेयर्स की संख्या को बढ़ाने में मदद मिलेगी. भारत डायनामिक्स ने बताया कि इस प्रक्रिया को शेयरहोल्डर्स से मंजूरी मिलने के बाद 2 से 3 महीने के भीतर पूरा कर लिया जाएगा. 


शेयरधारकों को अंतरिम डिविडेंड


भारत डायनामिक्स ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए शेयरधारकों को 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले शेयर्स पर 8.50 रुपये प्रति शेयर अंतरिम डिविडेंड भी देने का एलान किया है. कंपनी ने 2 अप्रैल 2024 को डिविडेंड देने के लिए रिकॉर्ड डेट फिक्स किया है और 18 अप्रैल 2024 को या उससे पहले शेयरधारकों को डिविडेंड का भुगतान कर दिया जाएगा.  


स्टॉक ने दिया मल्टीबैगर रिटर्न 


भारत डायनामिक्स के स्टॉक ने अपने निवेशकों को बाकी डिफेंस स्टॉक्स के समान मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. 2 साल में स्टॉक में 190 फीसदी, 3 वर्ष में 380 फीसदी और 5 सालों में 5 गुना उछाल देखने को मिला है.  


ये भी पढ़ें 


मोतीलाल ओसवाल एएमसी ने लॉन्च किया रियल्टी और स्मॉलकैप ETF, 21 मार्च को होगी NSE पर लिस्टिंग