शेयर बाजार की रैली में कई शेयर मल्टीबैगर बन जाते हैं. एक तय अवधि में जिन शेयरों के भाव कम से कम डबल हो जाते हों, उन्हें मल्टीबैगर कहा जाता है. कई बार ऐसे शेयर अपने निवेशकों के लिए बड़े फायदेमंद साबित होते हैं और कुछ ही समय में जबरदस्त रिटर्न देकर उन्हें मालामाल कर जाते हैं. यही कारण है कि शेयर बाजार के इन्वेस्टर अक्सर ही मल्टीबैगर शेयरों की तलाश में रहते हैं.


पेनी स्टॉक के साथ मल्टीबैगर मजा


शेयर बाजार के इन्वेस्टर मल्टीबैगर शेयरों की तरह ही ऐसे शेयरों की भी खोज में रहते हैं, जिनके भाव कम हों और रिटर्न देने की संभावनाएं दिखाते हों. जिन शेयरों के भाव 10 रुपये से कम होते हैं, उन्हें पेनी स्टॉक कहा जाता है. आज हम आपको एक ऐये शेयर के बारे में बताने जा रहे हैं, जो दोनों ही शर्तों पर खरा उतरता है. वह एक ऐसा स्टॉक है, जिसके भाव कौड़ियों वाले हैं, लेकिन रिटर्न ऐसा कि बड़े-बड़े दिग्गज मात खा जाएं.


इतना सस्ता था एक शेयर


हम बात कर रहे हैं Virgo Global के शेयर की. आज से ढाई साल पहले तो इस शेयर का भाव इतना कम था कि आप सोच भी नहीं सकते. नवंबर 2020 में यह शेयर महज 0.43 पैसे के भाव में मिल रहा था. मतलब आप बच्चे के लिए जो 1 रुपये की टॉफी खरीदते हैं, उतने में Virgo Global के दो-दो शेयर आप खरीद सकते थे.


हाल-फिलहाल में सुस्त रही चाल


अब इस शेयर के रिटर्न की बात करें तो आज बुधवार के कारोबार में इसमें करीब 5 फीसदी की गिरावट आई. पिछले 5 दिनों में इसका भाव करीब 10 फीसदी डाउन चल रहा है. इसी तरह एक महीने में यह शेयर 17 फीसदी से ज्यादा गिरा हुआ है. वहीं जैसे ही 6 महीने के हिसाब से बात करते हैं, यह शेयर फायदा देने लगता है.


इस तरह से चढ़ते गए भाव


पिछले 6 महीने में इस शेयर का भाव 13 फीसदी से ज्यादा की मजबूती दिखा रहा है. इस साल की शुरुआत से अब तक के हिसाब से यह शेयर 80 फीसदी से ज्यादा चढ़ा हुआ है. वहीं पिछले एक साल में Virgo Global के शेयर का भाव 1675 फीसदी भी ज्यादा मजबूत हुआ है. अगर बात पिछले ढाई साल की करें तो अभी यह 2667 फीसदी से ज्यादा की मजबूती में है.


28 गुणे की आई है तेजी


इस तरह देखें तो पिछले करीब ढाई साल के दौरान Virgo Global के शेयर ने महज 43 पैसे से शुरुआत की और अभी 11.90 रुपये के स्तर पर है. इसका मतलब हुआ कि इस शेयर ने पिछले ढाई साल के दौरान अपने निवेशकों के पैसे को शानदार 28 गुणा कर दिया है.


डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.


ये भी पढ़ें: इनकम टैक्स रिटर्न भरने में आ रही है दिक्कत तो आपके लिए हैं काम के ये 5 बेहतरीन उपाय