कर्नाटक का शहर बेंगलुरू भारत के सिलिकॉन सिटी के नाम से जाना जाता है. इसका कारण है कि टेक और आईटी सेक्टर के लिए यह शहर हब की तरह है, जहां कई स्टार्टअप शुरू हुए और बड़े बने हैं. इसके साथ ही बेंगलुरू की एक और खास बात है किराए पर घर लेने में होने वाले दिलचस्प अनुभव. कई बार किराए पर घर लेने के लिए जॉब की तरह प्रोफाइल और इंटरव्यू की जरूरत पड़ जाती है, तो कई बार आईआईटी या आईआईएम जैसे संस्थानों की डिग्री जरूरी हो जाती है.

Continues below advertisement

फ्लैट के लिए खोज रही है मैच

बेंगलुरू का एक नया मामला तेजी से वायरल हो रहा है. संयोग से यह भी किराए वाले घर से ही जुड़ा हुआ है. इस मामले में एक लड़की ने अपना फ्लैटमेट खोजने के लिए डेटिंग ऐप जैसे टिंडर, हिंज आदि का सहारा लिया. अपने फ्लैट में साथ रहने वाले परफेक्ट मैच की तलाश में लड़की ने अपने फ्लैट का टिंडर और हिंज जैसे मैचमेकिंग प्लेटफॉर्म पर प्रोफाइल बना दिया.

खोली नंबर 420...

यह कमाल का काम किया है 22 साल की करुणा टाटा ने, जो बेंगलुरू में एक टेक राइटर है. उन्होंने टिंडर और हिंज पर फ्लैट का प्रोफाइल बनाते हुए लिखा है कि उनके कमरे को अभी एक मैच की तलाश है. उन्होंने डिटेल्स में फ्लैट को अमर अकबर एंथनी मूवी से इन्सपायर होकर खोली नंबर 420 नाम दिया है. फ्लैट बेंगलुरू के सिंगसान्द्रा इलाके में स्थित है और एक 3-बीएचके अपार्टमेंट का हिस्सा है. फ्लैट का प्रोफाइल कुछ इस तरह है...

Continues below advertisement

एक्स पर किया ये अपडेट

करुणा ने इसके बारे में सोशल मीडिया एक्स पर भी पोस्ट किया है. एक्स पर वह लिखती हैं, क्या यह एक स्टार्टअप आइडिया है या परेशानी के समय का पीक बेंगलुरू मोमेंट? एनीवेज, खोली नंबर 420 से मिलिए जो मुझे रिप्लेस करने के लिए पोटेंशियल फ्लैटमेट की तलाश में टिंडर पर है.एक और अपडेट में वह लिखती हैं कि यह टिंडर और हिंज के बीच मुकाबला है. इस आइडिया के लिए मैच और तारीफ पाना काफी मुश्किल है.

ये भी पढ़ें: अगले वित्त वर्ष में होगा जीएसटी की दरों में बदलाव, अंतरिम बजट में मिल सकता है साफ-साफ इशारा