Bharat Coking Coal Ltd IPO: कोल इंडिया की सब्सिडियरी कंपनी भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (Bharat Coking Coal Ltd) का आईपीओ आज से खुल गया. इसे पहले ही दिन निवेशकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. आलम यह है कि IPO खुलने के पहले ही घंटे में यह पूरी तरह से सब्सक्राइब हो गया. सुबह 10.42 बजे 1.55 गुना सब्सक्राइब हो गया.
आईपीओ के लिए सबसे अधिक दिलचस्पी नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) और रिटेल इन्वेस्टर्स ने दिखाई. नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 2.57 गुना सब्सक्राइब हुआ, जबकि रिटेल इन्वेस्टर्स के हिस्से को 2.12 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है. इसके उलट, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स ने सिर्फ 0.01 गुना सब्सक्राइब किया और कर्मचारियों के लिए रिजर्व हिस्सा 0.17 गुना सब्सक्राइब हुआ.
आईपीओ से जुड़ी जरूरी डिटेल
भारत कोकिंग कोल लिमिटेड के आईपीओ का साइज 1,071 करोड़ रुपये है. इसके लिए निवेशक 13 जनवरी, 2026 तक बोली लगा सकेंगे. यह इश्यू पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) होगा, जिसमें कोल इंडिया के प्रोमोटर अपने हिस्से के शेयर बेचेंगे. आईपीओ में फ्रेश इश्यू जारी नहीं किए जाएंगे. यानी कि कंपनी को इस इश्यू से कोई पैसा नहीं मिलेगा. IPO का प्राइस बैंड 21-23 रुपये प्रति शेयर है. कंपनी के शेयर 16 जनवरी, 2026 को स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट होने वाले हैं.
एंकर निवेशकों से 273 करोड़ रुपये की कमाई
एंकर बुक में कई बड़े निवेशकों ने हिस्सा लिया.इनमें लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया, सोसाइटे जेनरल, कॉपथॉल मॉरीशस इन्वेस्टमेंट लिमिटेड, सिट्रीन फंड, M7 ग्लोबल फंड PCC-ASAS ग्लोबल अपॉर्चुनिटीज फंड, मेबैंक सिक्योरिटीज और राजस्थान ग्लोबल सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड शामिल हैं. इससे इश्यू में संस्थागत निवेशकों का भरोसा साफ झलकता है. BCCL ने एंकर निवेशकों से 273.13 करोड़ रुपये जुटाए हैं. 23 रुपये प्रति शेयर के भाव पर एंकर बुक में सबसे बड़ा निवेशक Life Insurance Corporation of India (LIC) रहा, जिसने 3.39 करोड़ शेयर करीब 78 करोड़ रुपये में खरीद डाले.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
ये भी पढ़ें:
2000 करोड़ रुपये पर अटकी बात... ईरान के इस फैसले का लगा भारत को झटका, जानें क्या है मामला?