SIP: कई बार निवेश की कई स्कीम पैसे की बोरी भर-भर कर इतना दे जाती है कि पता ही नहीं चलता है कि यह अलादीन के चिराग की तरह नोट तो नहीं उगल रहा है. एक म्यूचुअल फंड के साथ ऐसा ही है. इसके एसआईपी यानी सिस्टमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान के तहत 10 हजार रुपये का मासिक निवेश करने वालों का पैसा दो साल बाद चार लाख 36 हजार रुपया हो गया है. यानी कुल लगाए गए पैसे का लगभग दोगुना दो साल में ही मिल गया है. इस तरह का छप्परफाड़ रिटर्न बड़ौदा बीएनबी परिबा मल्टी एसेट फंड नामक म्यूचुअल फंड का है.
1.19 लाख करोड़ का है कुल एसेट अंडर मैनेजमेंट
बड़ौदा बीएनबी परिबा मल्टी एसेट फंड नामक म्यूचुअल फंड का एनएवी यानी नेट एसेट वैल्यू 26 दिसंबर को 1,44,687 रुपये का था. वहीं 30 नवंबर को इसका कुल एसेट अंडर मैनेजमेंट 1.19 लाख करोड़ का था. पिछले 19 दिसंबर को इस फंड ने अपने दो साल पूरे कर लिए. अपने लॉन्च के बाद से इस फंड ने अपने बेंचमार्क से भी 20 फीसदी अच्छा प्रदर्शन किया. इसी अवधि में 18.91 फीसदी का रिटर्न भी दिया है. इस फंड का पोर्टफोलियो विविधता भरा है. इसका 69.49 फीसदी शेयर में निवेश किया जाता है.14.88 फीसदी पैसा सोने में लगाया जाता है.14.73 फीसदी डेट फंड में रखा जाता है. इसके अलावा 1.23 फीसदी रियल एस्टेट में निवेश किया जाता है. इस तरह के मिक्स इन्वेस्टमेंट प्लान से इसके ग्रोथ की संभावना हर समय बनी रहती है. इससे आमदनी के अवसरों में स्थायित्व भी बना रहता है.
बड़ी कंपनियों के डेट में है निवेश
वैल्यू रिसर्च डाटा के मुताबिक टाटा कैपिटल हाऊसिंग फाइनेंस, आरईसी लिमिटेड और पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन में 1.26 फीसदी से 2.10 फीसदी तक का निवेश है. बडौदा बीनबी परिबा मल्टी एसेट फंड के डायरेक्ट प्लान के खर्च का रेशियो 0.90 फीसदी है. विविधता भरे एसेट में निवेश की रुचि रखने वाले इस म्यूचुअल फंड में पैसा लगाते हैं. हालांकि भविष्य में इसका रिटर्न बाजार की स्थिति और फंड मैनेजमेंट की कुशलता पर निर्भर करेगा.
ये भी पढ़ें
Dollar VS Rupee: डॉलर की पछाड़ से रुपये को नहीं आ रहा होश, एक डॉलर 85.81 रुपये का हुआ